पुलिस भर्ती परीक्षा के सॉल्वर गैंग के 2 बदमाश अरेस्ट 25-25 हजार का था इनाम
पुलिस भर्ती परीक्षा के सॉल्वर गैंग के 2 बदमाश अरेस्ट 25-25 हजार का था इनाम
UP News : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले 2 बदमाशों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. इन पर 25-25 हजार रुपए का इनाम था. इन पर आरोप है कि इन्होंने लोगों से मोटी रकम वसूल की थी और उनकी जगह सॉल्वर बैठाए थे. वहीं, पेपर लीक कराते हुए इसे परीक्षार्थियों को पढ़वाया था. यह कार्रवाई हाथरस पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के निर्देश पर हुई है. इनके पास से मोटरसाइकिल, 3 प्रवेश पत्र सहित अन्य सामान बरामद किया गया है.
हाथरस. कोतवाली नगर पुलिस व एसटीएफ फील्ड इकाई, नोएडा की संयुक्त कार्यवाही में उप्र पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले 2 लोगों बिट्टू शर्मा उर्फ विनोद कुमार शर्मा और कुशलपाल उर्फ राजा उर्फ राजेश उर्फ कुंवरपाल उर्फ चन्द्रपाल को अरेस्ट किया है. इन पर आरोप है कि ये अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूल कर ,सॉल्वर बैठाने वाले तथा पेपर को लीक कर परीक्षार्थी को पढ़वाते थे. इस संबंध के मुकदमे में वांछित एवं 25-25 हजार रुपए के 2 इनामिया अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. हाथरस पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के निर्देशन में वांछित/इनामिया अभियुक्तों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में यह सफलता मिली है.
पुलिस अफसर क्षेत्राधिकारी नगर राम प्रवेश राय के अनुसार थाना कोतवाली नगर पुलिस व STF फील्ड इकाई नोएडा सूरजपुर मध्य कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की संयुक्त कार्रवाई में दो बदमाश बिट्टू शर्मा उर्फ विनोद कुमार शर्मा और कुशलपाल उर्फ राजा उर्फ राजेश उर्फ कुंवरपाल उर्फ चन्द्रपाल को पकड़ा गया है. पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना थी कि ये दोनों यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूल कर, सॉल्वर बैठाने तथा पेपर को लीक कराकर परीक्षार्थी को पढ़वाने के मुकदमे में वांछित हैं. इन पर 25-25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है. इसके बाद दोनों आरोपियों को रोडवेज वर्क्स शॉप आगरा रोड हाथरस से गिरफ्तार किया गया है.
3 प्रवेश पत्र सहित पकड़ाए आरोपी, हो रही पूछताछ
क्षेत्राधिकारी नगर राम प्रवेश राय ने बताया कि इनके कब्जे से 3 प्रवेश पत्र अन्य प्रतियोगी परीक्षा, मोटरसाइकिल पैशन प्रो, ड्राइविंग लाइसेंस, ATM कार्ड व 500 रुपए नकद बरामद हुए हैं. अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है. उन्होंने कहा कि इनसे पूछताछ हो रही है और अन्य लोगों को भी अरेस्ट किया जाएगा.
सॉल्वर गैंग पर कई धाराओं में केस हुआ था दर्ज
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर को लीक कराकर परीक्षार्थियों को पढ़वाने वाले तथा सॉल्वर बैठाकर परीक्षा दिलाने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध 17 फरवरी को एसआई दीपक कुमार यूपी एसटीएफ नोएडा द्वारा थाना कोतवाली नगर पर कई धाराओं में केस दर्ज किया था. इसमें 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
Tags: Accused arrested, Constable recruitment, Hathras news, Hathras Police, Hindi news, Hindi news india, Hindi samachar, Live hindi news, Police constable, Today hindi news, UP police, UP Police ExamFIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 19:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed