सोमवार को आईसीएसई बोर्ड के रिजल्ट्स निकले. इस साल माफिया अतीक अहमद के बेटों ने भी बोर्ड एग्जाम दिए थे. जिसमें दोनों ने ही सत्तर फीसदी अंक प्राप्त किये. दोनों के रिजल्ट की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. आखिर जिस पिता ने पूरे यूपी को अपने क्राइम के रिकॉर्ड से थर्रा कर रख दिया था, उसके बेटे आखिर पढ़ाई-लिखाई कर अच्छा काम करने की सोच रहे हैं, तो इसकी चर्चा तो होनी ही चाहिए.
अतीक अहमद के दोनों बेटों ने इस साल बोर्ड परीक्षा लिखी थी. बड़े ने इंटर का एग्जाम दिया था जबकि छोटे ने हाई स्कूल की परीक्षा दी थी. दोनों ही सेंट जोसेफ कॉलेज के स्टूडेंट थे. रिजल्ट्स आते ही पता चला कि दोनों ने सत्तर फीसदी अंक के साथ परीक्षा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि खुद अतीक अहमद कितना पढ़ा लिखा था? आइये आज हम आपको उसकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में बताते हैं.
क्राइम में सबसे आगे
अतीक अहमद का नाम क्राइम की दुनिया में सबसे ऊपर रखा जाता था. उसके आतंक से पूरा यूपी बेहाल था. पुलिस तक उससे खौफ खाती थी. लेकिन जब उसे सरेआम गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई, तो अचानक सब सकते में आ गए. हालांकि, माफिया के मारे जाने का किसी को अफ़सोस नहीं हुआ. पिता की मौत की वजह से उसके दोनों बेटे उस साल बोर्ड नहीं दे पाए थे. लेकिन इस साल रिश्तेदार के घर रखकर दोनों ने तैयारी की और बोर्ड की परीक्षा पास की. हालंकि, उसके पिता का पढ़ाई-लिखाई से कोई खास वास्ता नहीं रहा.
मात्र दसवीं पास था माफिया
जिस माफिया की क्राइम की किताब उसके आतंक से भर जाती है, उसकी स्कूली किताब लगभग खाली रह गई. अतीक अहमद ने मात्र हाई स्कूल पास किया था. वो प्रयागराज के मज़ीदिया इस्लामिया इंटरमीडिएट कॉलेज का स्टूडेंट था. लेकिन दसवीं पास करने के बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी. फिर उसने क्राइम की दुनिया में एंट्री ली और पॉलिटिक्स में रहते हुए जमकर अपराध किये. आखिरकार 15 अप्रैल 2023 को जब उसे गोली मारी गई, तब जाकर उसके आपराधिक कारनामों पर लगाम लगाई जा सकी.
Tags: 10th Board result, Ajab Gajab, Atiq Ahmed, Former MP Atiq Ahmed, News atiq ahmed, Shocking newsFIRST PUBLISHED : May 7, 2024, 10:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed