वसीम अहमद /अलीगढ़: स्कूल में बच्चों को आपने बहुत कुछ करते हुए देखा होगा. पढ़ते हुए, कुछ गाते-सुनाते हुए, डांस करते हुए और कभी-कभी झगड़ा भी करते हुए. लेकिन हाल ही में सामने आए वीडियो में कुछ गजब ही हो रहा है. नजारा उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में देखने को मिला. जहां एक शिक्षिका स्कूल में पढ़ने आए बच्चों से हवा कराती हुई नजर आ रही हैं. शिक्षिका का बच्चों से हवा कराते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह के बहन के ससुराल के स्कूल का है.
टीचर करवा रही है बच्चों से हवा
अलीगढ़ के धनीपुर के गांव गोकुलपुर में एक शिक्षिका का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में शिक्षिका बच्चों से हवा करवा रही है. बच्चों का हवा करने का वीडियो इसी गर्मियों का है.आपको बता दें कि बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह की बहन का इस गांव में ससुराल है और अलीगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष विजया सिंह का गांव है. अब देखने वाली बात होगी कि इस तरह के वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा ऐसे शिक्षक शिक्षकों के ऊपर क्या कार्रवाई करते हैं.
आगे की कार्रवाई होगी
जब इस वायरल वीडियो के बारे में अलीगढ़ के बेसिक शिक्षा अधिकारी से जानकारी की गई तो पूरे मामले को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि टीम गठित कर वीडियो की जांच कराई जाएगी और उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.
जमकर वायरल हो रहा है वीडियो
बता दें कि इंटरनेट पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जो भी इस वीडियो को देख रहा है, वो हैरान हो रहा है. ऐसा पहली बार नहीं है. अक्सर स्कूल से जुड़े अजब-गजब वीडियो सामने आते हैं. कुछ समय पहले एक वीडियो में बच्चा स्कूल में बंद होने की वजह से रोता नजर आया था.
Tags: Aligarh news, Local18FIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 14:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed