इस महिला को पहले लोग देते थे ताने आज कहते हैं आयरल लेडी

Ghaziabad News: गाजियाबाद की विनीता शर्मा पेशे से शिक्षक हैं. वह लंबे समय से अपने पति से अलग रह रही हैं. इसके बाद भी कभी उन्होंने अपने बेटे ध्रुव को पापा की कमी खलने नहीं दी. आज विनीता अपने बेटे की मां-बाप दोनों का फर्ज निभा रही हैं.

इस महिला को पहले लोग देते थे ताने आज कहते हैं आयरल लेडी
विशाल झा /गाजियाबाद : समाज में अक्सर मां को बच्चे की ममता और पिता को उसके रक्षक के तौर पर देखा जाता है. जिन बच्चों के पास किसी भी कारण से या तो पिता नहीं है या फिर मां.  ऐसे बच्चों की जिंदगी अन्य बच्चों के मुकाबले कुछ ज्यादा चुनौती से भरी हुई होती है. ऐसे बच्चों को मानसिक और सामाजिक तौर पर काफी दबाव झेलना पड़ता है. ऐसे ही गाजियाबाद के ध्रुव की कहानी थोड़ी अलग है. ध्रुव के पास और मां और बाप दोनों हैं, लेकिन ध्रुव की मां विनीता शर्मा ही उसके लिए मां और बाप दोनों का फर्ज निभा रही हैं. आज ध्रुव गाजियाबाद जिले में एक चर्चित नाम है. जो अपने बेहतरीन योगा के लिए जाने जाते हैं. इन सबके पीछे उनकी मां का ही हाथ है. शुरुआत में हुई थी समस्या विनीता बताती हैं कि कुछ निजी कारणों से उन्हें पति से अलग होना पड़ा तो काफी मुश्किल होती थी. उस समय उनकी मां ने काफी सहयोग किया था. जिसके बाद धीरे-धीरे सब कुछ ठीक हुआ. वह पढ़ी लिखी थी. इसलिए उन्होंने रोजगार के रुप में शिक्षक बनना ही सही समझा. आज विनीता को महिलाएं आयरन लेडी कहती हैं. उनके हौसले और दबंग इरादों को लेकर लोग काफी प्रभावित हैं. इन सभी समस्याओं को झेलने के बाद विनीता सालों से महिलाओं की शिक्षा के लिए जागरूकता अभियान चला रही हैं. महिलाएं लेती है परवरिश की टिप्स ध्रुव अब तक कई राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय मंचो पर अपना योग परफॉर्म कर चुके हैं. ऐसे में उनकी मां से महिलाएं उनकी परवरिश और सेल्फ – डिसिप्लिन के बारे में जानकारी लेती हैं. विनीता बताती हैं कि शुरुआत में तो समाज में भी काफी ताने मिलते थे, लेकिन उस समय मां ने काफी संभाला. आज उनके बेटे को किसी भी चीज की कमी नहीं है. Tags: Ghaziabad News, Ghaziabad News Today, Local18FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 11:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed