नेत्रहीनों का सहारा बना 9वीं का ये छात्र इस खास डिवाइस को किया तैयार ऐसे

बहराइच शहर के निवासी ब्रज कुमार गांधी ने नेत्रहीन लोगों के लिए एक ऐसा डिवाइस तैयार किया है जो उन्हें सुरक्षित चलने में मदद करेगा. इस डिवाइस का प्रोटोटाइप एक जूते के रूप में तैयार किया गया है. इस डिवाइस को विकसित करने में ब्रज कुमार गांधी ने करीब दो हजार रुपये खर्च किए हैं. विज्ञान मेला और जिला स्तर की ATL प्रतियोगिता में इस डिवाइस ने पहला स्थान भी प्राप्त किया था. इसी कड़ी में आइए विस्तार से जानते हैं इस डिवाइस के बारे में.

नेत्रहीनों का सहारा बना 9वीं का ये छात्र इस खास डिवाइस को किया तैयार ऐसे