स्वतंत्रता दिवस पर महिलाएं पहनें ये तिरंगा झुमके नहीं हटेगी लोगों की नजर
स्वतंत्रता दिवस पर महिलाएं पहनें ये तिरंगा झुमके नहीं हटेगी लोगों की नजर
Independence Day 2024 : इस वर्ष भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. इस बार फैशन और देशभक्ति का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है. बाजारों में तिरंगा झुमकों की डिमांड बढ़ गई है.
विशाल झा /गाजियाबाद: भारत का स्वतंत्रता दिवस हर भारतीय के लिए गर्व का दिन है. यह वह अवसर है जब देश के हर कोने में देशभक्ति की भावना अपने चरम पर होती है. इसी भावना को व्यक्त करने के लिए लोग तिरंगा पहनने, घरों को सजाने और विभिन्न प्रकार के तिरंगा थीम वाले सामानों का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इस बार, 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर महिलाओं के बीच तिरंगा झुमकों की मांग ने एक नया ट्रेंड सेट कर दिया है.
हर साल स्वतंत्रता दिवस पर बाजार में तिरंगा थीम वाले उत्पादों की मांग बढ़ती है. लेकिन इस साल तिरंगा झुमकों की विशेष मांग ने सभी का ध्यान खींचा है. ये झुमके न केवल देशभक्ति की भावना को दर्शाते हैं बल्कि महिलाओं के लिए एक फैशन स्टेटस भी बन गया है. आजकल हर आयु वर्ग की महिलाओं के बीच बेहद तिरंगा झुमके लोकप्रिय हो रहे हैं, चाहे वो कॉलेज जाने वाली युवतियां हों या गृहणियां.
फैशन और देशभक्ति का संगम
तिरंगा झुमके न केवल महिलाओं को उनकी राष्ट्रीय भावना का प्रदर्शन करने का एक साधन प्रदान करते हैं. बल्कि उन्हें स्टाइलिश भी बनाते हैं. इन झुमकों का डिज़ाइन आमतौर पर तिरंगे के तीन रंग- केसरिया, सफेद और हरे रंग में होता है. इसमें अशोक चक्र का प्रतीक भी शामिल है. कई महिलाएं इन्हें पहनकर खुद को देशभक्ति की भावना से जुड़ा हुआ महसूस करती हैं. जबकि अन्य इसे अपनी पोशाक के साथ एक परिपूर्ण मेल मानती हैं.
महिलाओं के बीच विशेष डिमांड
जैसे-जैसे स्वतंत्रता दिवस करीब आता है, बाजार में तिरंगा झुमकों की मांग में भी तेजी आ गई है. कई दुकानदारों ने बताया है कि पिछले कुछ सालों के मुकाबले इस बार तिरंगा झुमकों की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल्स पर भी तिरंगा झुमकों की खरीदारी बढ़ी है, जहां ये विभिन्न डिजाइनों और कीमतों में उपलब्ध है. अगर बल्क में ये झुमके खरीदने हैं, तो गाजियाबाद के इंदिरापुरम आ जाइए. यहां अस्मि संस्था में ये झुमके बनाए जा रहें है. केंद्र की संस्थापक डॉ भारती बताती हैं कि यहां पर बच्चे काफी मेहनत कर रहे हैं.
Tags: Ghaziabad News, Independence day, Local18, New fashionsFIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 10:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed