खाज-खुजली में इन मलहमों से रहें दूर बिगड़ सकता है रोग डॉक्टर ने दी जानकारी
खाज-खुजली में इन मलहमों से रहें दूर बिगड़ सकता है रोग डॉक्टर ने दी जानकारी
Steroids Ointment Side Effects: बाजार में उपलब्ध कई मलहम जो त्वचा रोगों के इलाज के नाम पर बेचे जा रहे हैं उनमें स्टेरायड की मात्रा अधिक होती है. ये मलहम शुरुआत में थोड़ा आराम जरूर देते हैं लेकिन समस्या को...
रिपोर्ट- रजत भट्ट
गोरखपुर: उमस भरी गर्मी और पसीने से तर कपड़े बदलने में लापरवाही बरतना लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है. गोरखपुर और कई क्षेत्रों में फंगल संक्रमण तेजी से फैल रहा है और इसका मुख्य कारण लोगों की नासमझी से दाद-खाज की समस्या को और बढ़ावा देना है. खासकर बिना डॉक्टर की सलाह के स्टेरायड युक्त मलहम का प्रयोग फंगल संक्रमण को गंभीर बना रहा है.
स्वास्थ्य केंद्रों में फंगल संक्रमण के मामले बढ़े
गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में फंगल संक्रमण की शिकायत वाले मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है. तराई क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों लोग दाद-खाज जैसी समस्याओं के इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. जांघ, पेट और चेहरे पर लाल चकत्ते और खुजली की शिकायतें आम हो गई हैं.
स्टेरायड युक्त मलहम के बाद साधारण दवा नहीं करती काम
बाजार में उपलब्ध कई मलहम जो त्वचा रोगों के इलाज के नाम पर बेचे जा रहे हैं उनमें स्टेरायड की मात्रा अधिक होती है. ये मलहम शुरुआत में थोड़ा आराम जरूर देते हैं लेकिन समस्या को पूरी तरह खत्म नहीं करते. इससे संक्रमण और अधिक फैल जाता है और आम दवाएं इस पर असर नहीं करतीं. गलत उपचार के कारण ट्राइकोफाइटन रूब्रम और ट्राइकोफाइटन इंडोटाइनीज नामक फंगल तेजी से फैल रहा है जो साधारण दवाओं से ठीक नहीं होता.
संक्रमण से बचने के उपाय
फंगल संक्रमण से बचने के लिए जरूरी है कि पसीने से भीगे कपड़े तुरंत बदले जाएं और नहाने के बाद शरीर को अच्छी तरह सुखा कर ही कपड़े पहने जाएं. सूती और ढीले कपड़े पहनने से त्वचा को राहत मिलती है. यदि लाल चकत्ते और खुजली की समस्या हो तो किसी मलहम का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह लें.
एम्स गोरखपुर के त्वचा रोग विशेषज्ञ प्रो. सुनील कुमार गुप्ता और CMO आशुतोष दुबे ने बताया कि हाल के दिनों में फंगल संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. खासकर स्टेरायड युक्त मलहम का इस्तेमाल संक्रमण को और गंभीर बना रहा है. ऐसे में समय पर डॉक्टर से परामर्श लेना बेहद जरूरी है.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 19:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ेंDisclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा. Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed