बाढ़ का कहर बेबस हुआ लखीमपुर खीरी 250 गांव में नदियों ने मचाई तबाही

UP Flood News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में इन दिनों बाढ़ का प्रकोप देखने को मिल रहा है. जिले में करीब 250 गांवों में बाढ़ का पानी घुसा हुआ है, जिसकी वजह से हजारों एकड़ फसल बर्बादी के कगार पर है.

बाढ़ का कहर बेबस हुआ लखीमपुर खीरी 250 गांव में नदियों ने मचाई तबाही
हाइलाइट्स लखीमपुर खीरी में शारदा, घाघरा और मोहना नदी ने जिले में जमकर तबाही मचा रखी है जिले के 250 से अधिक गांव इन नदियों के रौद्र रूप का सितम के चलते बेबस हो गए हैं रिपोर्ट: मनोज शर्मा लखीमपुर खीरी. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में शारदा, घाघरा और मोहना नदी ने जिले में जमकर तबाही मचा रखी है. जिले के 250 से अधिक गांव इन नदियों के रौद्र रूप का सितम के चलते बेबस हो गए हैं. हजारों एकड़ फसल बर्बादी के कगार पर है. 5 लाख से अधिक की आबादी भारी मुसीबत का सामना कर जीवन यापन कर रही है. बाढ़ से किसानों को भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. पहाड़ों पर हो रही बारिश के चलते लखीमपुर खीरी में शारदा, घाघरा और मोहना नदी ने पलिया, निघासन, धौरहरा और गोला तहसीलों में जमकर तांडव मचा रखा है. जिसके चलते जिले के 250 से अधिक गांव बाढ़ की तबाही से बेबस हो गए हैं. 50 से अधिक गांव पूरी तरीके से टापू में तब्दील हो गए हैं. जिले में हजारों एकड़ की फसल बर्बाद होने की कगार पर है. इसके चलते जिले के किसानों को भारी नुकसान होने की संभावना है. जिले में सबसे अधिक तबाही पलिया तहसील में हुई है,जहां पिछले दो महीने से लगातार शारदा नदी डेढ़ लाख से अधिक लोगों को तबाह कर दिया है. क्योंकि पलिया में जाने के लिए सड़क और रेल मार्ग सभी रास्तों को शारदा नदी ने काट दिया है. इसके चलते पलिया तहसील के आजाद नगर, बर्बाद नगर, श्रीनगर गांव में 4 से 5 फुट पानी घुसा हुआ है. जिन सड़क और गलियों में ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल, कार चला करती थी उन पर अब बेबस हुए गांव के लोग लकड़ी की बनी नाव का सहारा लेकर अपने जीवन की रोजमर्रा की चीजों को पूरा करने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं. गांव के रहने वाले सुभाष ने बताया गांव में पानी घुस आया है. सारा अनाज, खाना पीने का सामान भी बर्बाद हो गया है. जैसे तैसे उसके पास जो भी बचा हुआ सामान था उसे नेशनल हाईवे 731 पर लाकर प्लास्टिक की पन्नी लगा कर रह रहे हैं. उनका आरोप है कि प्रशासन की तरफ से उनको अभी तक कोई मदद नहीं उपलब्ध हो पाई है. बस एक बार खाना दिया है. 2 महीने से वह लोग बेहद ही कष्ट भरा जीवन जी रहे हैं. Tags: Lakhimpur Kheri, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 09:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed