PM मोदी के नामांकन से पहले काशी में बीजेपी का मेगा शो 1000 ड्रोन से लेजर शो
PM मोदी के नामांकन से पहले काशी में बीजेपी का मेगा शो 1000 ड्रोन से लेजर शो
Varanasi Drone Show: यह ड्रोन शो लगातार 4 दिनों तक दशाश्वमेध घाट के सामने गंगा के उस पार होगा, जो काशी के अर्धचन्द्राकार घाटों से आसानी से देखा जा सकेगा. शुक्रवार को हुए इए ड्रोन शो को काशी के 84 घाटों के अलावा आस पास के छतों से लाखों लोगों ने निहारा.
अभिषेक जायसवाल/ वाराणसी: यूपी के वाराणसी में पहली बार ड्रोन शो का आयोजन हुआ. दशाश्वमेध घाट के सामने गंगा के उस पार 1000 ड्रोन आसमान में उड़ान भरी और आकाश से काशी के 10 साल की विकास को हजारों लोगों के सामने रखा गया. इस ड्रोन शो में काशी विश्वनाथ धाम के बदले स्वरूप के साथ गंगा आरती, नमो घाट, गंगा विलास क्रूज और बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल की आकृति आसमान में दिखाई गई. घाट पर होने वाले नित्य गंगा आरती के बाद इसका आयोजन हुआ.
यह ड्रोन शो लगातार 4 दिनों तक दशाश्वमेध घाट के सामने गंगा के उस पार होगा, जो काशी के अर्धचन्द्राकार घाटों से आसानी से देखा जा सकेगा. शुक्रवार को हुए इस ड्रोन शो को काशी के 84 घाटों के अलावा आस पास के छतों से लाखों लोगों ने निहारा. शाम करीब 7 बजकर 45 मिनट पर इसकी शुरुआत हुई और 15 मिनट तक आसमान में टिमटिमाते ड्रोन ने काशी के 10 साल की विकास को लोगों को रूरबरू करवाया गया.
आसमान में दिखा 10 साल का काम
घाटों पर आए लोग आसमान में मोदी सरकार की उपलब्धि और खूबसूरत नजारे को कैमरे में कैद किया. आपको बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो और नामांकन से पहले इस ड्रोन से बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने और 10 साल की उपलधियां गिनाने का काम पार्टी कर रही है.
5 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे पीएम
आपको बताते चलें कि 13 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी आ रहे है. अपने नामांकन से पहले पीएम मोदी काशी में रोड शो करेंगे. 5 किलोमीटर लंबे इस रोड शो में 30 पॉइंट बनाए गए है. जहां पीएम मोदी का स्वागत होगा. यह रोड शो बीएचयू सिंह द्वार से शुरू होगा और लंका, रविदास गेट, अस्सी, भदैनी, शिवाला, सोनारपुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर तक जाएंगे.
Tags: Local18, PM modi in Varanasi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 14:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed