जाकिर नाइक का वीडियो दिखा किया ब्रेनवॉश फिर कराया धर्म परिवर्तन अब लापता

Ulhasnagar Religious Conversion: महाराष्‍ट्र के उल्‍हासनगर में धर्म परिवर्तन का एक मामला सामने आया है. हिन्‍दू से मुस्लिम बनी युवती की मां ने पुलिस में शिकायत देकर गंभीर आरोप लगाए हैं.

जाकिर नाइक का वीडियो दिखा किया ब्रेनवॉश फिर कराया धर्म परिवर्तन अब लापता
उल्‍हासनगर (ठाणे). देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से धर्म परिवर्तन के मामले सामने आते रहते हैं. इसी क्रम में महाराष्‍ट्र के ठाणे जिले के उल्‍हासनगर में एक हिन्‍दू युवती का धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. युवती की मां ने स्‍थानीय पुलिस में इसकी शिकायत दी है. मामले में शिकायतकर्ता 48 वर्षीय कल्पना चौधरी ने बताया कि वह उल्हासनगर के कुर्ला कैंप की निवासी हैं. वह घरेलू सहायिका के रूप में काम करती हैं. पुलिस शिकायत में उन्होंने बताया कि उनकी 23 वर्षीय बेटी इंजीनियर बनना चाहती थी. कोरोनाकाल के दौरान अफिदा शेख नाम की पड़ोसी ने उनकी बेटी से कहा कि वे उनके बच्चों को ट्यूशन पढ़ाए. आरोप है कि इसी दौरान पुलिस एफआईआर में शामिल आरोपी और अन्य लोगों ने उसे जाकिर नाइक का वीडियो दिखाकर ब्रेनवॉश कर दिया. कल्पना चौधरी के मुताबिक़, उनकी बेटी का गैरकानूनी तरीके से धर्म परिवर्तन कराया गया था. उन्‍होंने दावा किया कि अंबरनाथ की एक मस्जिद में उसके धर्म परिवर्तन के दस्तावेज मिले थे. कल्‍पना ने बताया कि इन दस्‍तावेज में कहा गया है कि उनकी बेटी ने मेरी और पिता के सामने इस्लाम कबूल कर लिया है. कल्‍पना की माने मो यह बात पूरी तरह से गलत है. कल्‍पना ने दावा किया कि जब उसने इस पर आपत्ति जताई तो मस्जिद के ट्रस्टी सलीम चौधरी ने उसे चुप रहने के लिए 50,000 रुपये की पेशकश की. Fact Check: क्‍या जाकिर नाईक की मौत हो गई है? जानें इस्लामी चरमपंथ फैलाने के आरोपी की असली सच्चाई लोहे की रॉड से दागा कल्‍पना चौधरी का आरोप है कि आरोपियों ने उसके जबरदस्ती धर्म परिवर्तन के लिए महिला ने उनकी बेटी के शरीर पर लोहे की रॉड से निशान भी बनाया. साल 2023 में युवती ने अपना घर छोड़ दिया था. हालांकि, वह अपनी मां के साथ फोन पर संपर्क में थी, लेकिन कुछ दिनों से उसका फोन नहीं आया. इसके बाद महिला को संदेह हुआ कि आरोपी उसे आतंकवादी गतिविधियों में शामिल कर सकते हैं. इसीलिए उन्‍होंने अंबरनाथ पुलिस से संपर्क किया इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कौन है जाकिर नाइक इस्‍लामिक प्रीचर जाकिर नाइक खुद को इस्‍लामी धर्मगुरु बताता है. जाकिर नाइक भारत में वॉन्‍टेड है. ईडी और एनआईए ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा है. जाकिर नाइक पर भड़काऊ भाषण देने, मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने और आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप है. साल 2017 में जाकिर मलेशिया भाग गया था. उसके पास मलेशिया की नागरिकता भी है. भारत मलेशिया के सामने कई बार जाकिर नाइक के प्रत्‍यर्पण का मुद्दा उठा चुका है, लेकिन पॉजिटिव रिस्‍पॉन्‍स नहीं मिला है. जाकिर नाइक इस्‍लामिक रिसर्च फाउंडेशन के नाम से एक गैर सरकारी संस्‍था भी चलाता है. Tags: Illegal Conversion Case, Maharashtra News, Thane newsFIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 16:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed