बिहार के मिथिला में BJP के लिए सेटबैक या कमबैक महागठबंधन कहां दिखा रहा है दम

Times Now JVC Opinion Poll:: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले टाइम्स नाउ-जेवीसी के जनमत सर्वे आया है. सर्वे के मुताबिक, एनडीए 136 सीटों के साथ बिहार की सत्ता में वापसी कर सकती है. इस ओपिनियन पोल में मिथिलांचल में बीजेपी और एनडीए की बंपर बढ़त की भविष्यवाणी ने महागठबंधन को सकते में डाल दिया है.माना जा रहा है कि मिथिला की 42 में से 31 सीटों पर एनडीए का दबदबा बिहार की सियासत में बड़ा संकेत है.

बिहार के मिथिला में BJP के लिए सेटबैक या कमबैक महागठबंधन कहां दिखा रहा है दम