अरे ये क्या हुआ! पुलिस ने पुलिस पर ही लाठियां भांजी वीडियो वायरल जानें क्यो
Jharkhand news update: अब तक देखा ये गया है कि पुलिस प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने या फिर स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ती है या फिर लाठियां भांजती है. लेकिन झारखंड के रांची में
राज्य में सहायक पुलिस कर्मियों ने वेतन वृद्धि और रेग्युलराइजेशन की मांग को लेकर रांची में प्रदर्शन किया है. पुलिस को उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. रांची में मुख्यमंत्री आवास के बाहर विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) प्रदर्शन कर रहे थे जो संविदा (ठेके) पर थे. इन्होंने अपने लिए स्थायी नौकरी समेत कई मांगें रखी हैं. सहायक पुलिस कर्मियों का आंदोलन इन्हीं मांगों को लेकर जारी है. रांची के मोरहाबादी मैदान में 18 दिनों से आंदोलनकारी जमे हुए हैं.
VIDEO | Jharkhand: Police lathi-charge to disburse Special Police Officers (SPOs) protesting outside the Chief Minister’s residence in Ranchi. Contractual SPOs have put forward various demands including permanent jobs.
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/1i9DvLtAJZ
— Press Trust of India (@PTI_News) July 19, 2024
डीजीपी और गृह सचिव के साथ इन आंदोलनकारियों की बातचीत हुई है. राज्य सरकार ने एक साल की अवधि का विस्तार (Extension of term) और मानदेय में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. साथ ही पुलिस बहाली में उम्र सीमा की छूट का आश्वासन दिया है. सहायक पुलिस कर्मी 60 साल की उम्र तक काम की गारंटी चाहते हैं.
Tags: Bihar crime news, Bihar Jharkhand News, Ranchi news