देश में एक दुर्लभ जेनेटिक बीमारी से जूझ रहे 60 नवजात बच्चे दिल्ली के MP ने

द‍िल्‍ली के चांदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को को पत्र ल‍िखकर दुर्लभ जेनेटि‍क ड‍िसऑर्डर लामा 2 सीएमडी (LAMA2-congenital muscular dystrophy) के इलाज और नीति समर्थन के लिए पत्र लिखा है. साथ ही जापान की मोडालिस थेरेप्यूटिक्स की तैयार की गई ड्रग के भारत में ह्यूमन ट्रायल को लेकर मांग की है. देश में इस गंभीर रोग से 60 से ज्‍यादा बच्‍चे प्रभावित हैं.

देश में एक दुर्लभ जेनेटिक बीमारी से जूझ रहे 60 नवजात बच्चे दिल्ली के MP ने