कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का ऐसा होगा एक्‍शन बेटे प्रियांक ने दी जानकारी

कांग्रेस (Congress) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के पुत्र प्रियांक खड़गे (Priyank Kharge) ने बुधवार को कहा कि उनके पिता सभी से सलाह मशविरा कर संगठन को मजबूत बनाएंगे और कार्यकर्ताओं को तरजीह देंगे.

कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का ऐसा होगा एक्‍शन बेटे प्रियांक ने दी जानकारी
बेंगलुरु. कांग्रेस (Congress) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के पुत्र प्रियांक खड़गे (Priyank Kharge) ने बुधवार को कहा कि उनके पिता सभी से सलाह मशविरा कर संगठन को मजबूत बनाएंगे और कार्यकर्ताओं को तरजीह देंगे. कांग्रेस विधायक प्रियांक ने नयी दिल्ली में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमें जमीनी स्तर पर पार्टी को तैयार करना है, अपने कैडर को प्रोत्साहित करना है और अपनी क्षमता से बढ़कर काम करना है ताकि विभिन्न राज्यों में पार्टी की सरकारें बन सकें. चुनौतियां बहुत स्पष्ट हैं और उनके निर्देश स्पष्ट हैं.’ वह कर्नाटक, गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के संदर्भ में नए पार्टी अध्यक्ष की चुनौतियों को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि पार्टी के निर्माण की प्रक्रिया में सलाह-मशविरा पर जोर दिया जाएगा और कार्यकर्ताओं को तरजीह दी जाएगी. उन्होंने कहा कि चुनावों में जीत के लिए सामूहिक प्रयास किए जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इस आरोप पर कि नए अध्यक्ष गांधी परिवार के हाथों की कठपुतली होंगे, प्रियांक ने आश्चर्य जताया कि कांग्रेस के आंतरिक मामलों को लेकर जे. पी. नड्डा नीत पार्टी इतनी उत्सुक क्यों है. थरूर पार्टी का अहम हिस्सा, उन्हें पार्टी निर्माण प्रक्रिया में शामिल करेंगे उन्होंने कहा, ‘भाजपा ने कहा है कि उनकी पार्टी के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा फिर से चुने गए. पहले वे स्पष्ट करें कि वह फिर से निर्वाचित हैं या फिर से चयनित. उन्हें अपनी मतदाता सूची साझा करने दें. क्या हमारी चुनाव प्रक्रिया सबके लिए खुली नहीं थी? हमारी पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र साफ दिख रहा है.’ शशि थरूर की हार के संबंध में प्रियांक ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया में प्रचार के साथ एक अच्छे अभियान का नेतृत्व किया. उन्होंने कहा, ‘लोगों ने मल्लिकार्जुन खड़गे को आशीर्वाद दिया क्योंकि किसी न किसी को चुनाव में जीतना था. थरूर पार्टी का अहम हिस्सा हैं. हम उन्हें पार्टी निर्माण प्रक्रिया में शामिल करेंगे.’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Congress, Mallikarjun khargeFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 22:25 IST