मोकामा विधानसभा उपचुनाव: मैदान में उतरे सूरजभान सिंह और विवेका पहलवान! जानें किसका पलड़ा कितना भारी
मोकामा विधानसभा उपचुनाव: मैदान में उतरे सूरजभान सिंह और विवेका पहलवान! जानें किसका पलड़ा कितना भारी
Bihar By Election: मोकामा के चुनावी मैदान में एक ओर सूरजभान सिंह ने मोर्चा संभाला है तो दूसरी ओर विवेका पहलवान ने. एक बीजेपी के साथ तो दूसरा राजद के साथ. दोनों बाहुबलियों ने अपने-अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए एड़ी चोटी एक कर दी है. सूरजभान सिंह को टक्कर देने के लिए मैदान में बिहार केसरी और बाहुबली विवेका पहलवान उतर चुके हैं.
हाइलाइट्सबिहार का मोकामा विधानसभा कभी औद्योगिक क्षेत्र के लिए जाना जाता था. यहां बड़ी बड़ी फैक्ट्रियां हुआ करती थी.मोकामा के चुनावी मैदान में एक ओर सूरजभान सिंह ने मोर्चा संभाला है तो दूसरी ओर विवेका पहलवान ने.सूरजभान सिंह को टक्कर देने के लिए मैदान में बिहार केसरी और बाहुबली विवेका पहलवान उतर चुके हैं.
पटना. मोकामा विधानसभा उपचुनाव में बाहुबलियों को बाहुबलियों का साथ मिल रहा है. मैदान में एक ओर सूरजभान सिंह ने मोर्चा संभाला है तो दूसरी ओर विवेका पहलवान ने. एक बीजेपी के साथ तो दूसरा राजद के साथ. दोनों बाहुबलियों ने अपने-अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए एड़ी चोटी एक कर दी है. सूरजभान सिंह को टक्कर देने के लिए मैदान में बिहार केसरी और बाहुबली विवेका पहलवान उतर चुके हैं.
दरअसल बिहार का मोकामा विधानसभा कभी औद्योगिक क्षेत्र के लिए जाना जाता था. यहां बड़ी बड़ी फैक्ट्रियां हुआ करती थी. लेकिन 90 के दशक के बाद मोकामा में बड़े बदलाब हुए. फैक्ट्रियां बंद होती गईं और लोग मोस्ट वांटेड बनते गए .फैक्ट्रियों की चिमनी से निकलने वाला धुआं बंद हो गया लेकिन एके-47 और एक के 56 से निकलने वाली गोलियों की तड़ तड़ाहट से पूरा मोकामा आज भी गूंज रहा है. यही कारण है कि आज भी मोकामा उपचुनाव में बाहुबलियों की धमक है.
चुनावी मैदान में सूरजभान सिंह और विवेका पहलवान
बीजेपी उम्मीदवार सोनम देवी के पति ललन सिंह खुद भी बाहुबली हैं और अब उनके साथ चुनावी मैदान में कदम से कदम मिलाने के लिए पूर्व सांसद और बाहुबली नेता सूरजभान से भी उतर चुके हैं. हालांकि सूरजभान यह मानते हैं कि अब मोकामा से AK-47 का दौर गुजर चुका है और अब नया मोकामा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बन रहा है. सूरजभान सिंह को टक्कर देने के लिए मैदान में बिहार केसरी और बाहुबली विवेका पहलवान उतर चुके हैं भले ही अनंत सिंह से इनकी खूनी अदावत हो लेकिन आज दोनों एक साथ हैं. विवेका पहलवान अनंत सिंह की पत्नी और राजद उम्मीदवार नीलम देवी के लिए घूम-घूम कर लोगों से वोट करने की अपील कर रहे हैं और निशाना सूरजभान सिंह पर साध रहे हैं.
3 नवंबर को होना है उपचुनाव
बता दें, मोकामा विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है. वोटों की गिनती 6 नवंबर को होगी. मोकामा के जातीय समीकरण की बात करें तो यहां भूमिहार के बाद ही अन्य दूसरी जातियां ताकत रखती हैं. भूमिहार के बाद कुर्मी, यादव और पासवान वोटर्स हैं .लेकिन सवर्ण वोटर्स यानी भूमिहार जिसको वोट करेंगे जीत उसी की तय होगी. मोकामा के जातिगत समीकरण की बात करें तो यहां भूमिहार के करीब 80 से 85 हजार वोटर हैं .कुर्मी और धानुक मिला कर 40 हजार, यादव 25 हजार, दलित 52 हजार और मुस्लिम आठ से दस हजार हैं.
असमंजस की स्थिति में है लोग
मोकामा विधानसभा उपचुनाव में बाहुबलियों के मैदान में होने से आम लोग भी असमंजस की स्थिति में है लोग यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि किसके साथ जाएं . लोगों का कहना है कि मोकामा की स्थिति ऐसी हो गई है कि जनता के मन के विपरीत राजनीतिक पार्टियां भी उम्मीदवार के तौर पर बाहुबलियों को ही मैदान में उतारती हैं .यहां शरीफ लोगों को कभी उम्मीदवार नहीं बनाया जाता है . ऐसे में लोगों की मजबूरी है इन्हीं अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में से अपना उम्मीदवार चुनना पड़ता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Anant Singh mokama, Bihar News, By electionFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 22:17 IST