मर्डर के बाद लॉस्ट लेमन बार का लाइसेंस कैंसिल लाखों की फीस भी हुई जब्त
मर्डर के बाद लॉस्ट लेमन बार का लाइसेंस कैंसिल लाखों की फीस भी हुई जब्त
4 महीने पहले ही दोनों पति-पत्नी नोएडा (Noida) में शिफ्ट हुए थे. जानकारों की मानें तो मर्डर (Murder) वाले दिन सोमवार को ही ब्रजेश बिहार (Bihar) से नोएडा लौटा था. पार्टी के दौरान लॉस्ट लेमन बार (Lemon Last Bar) के मैनेजर ने किसी बात पर ब्रजेश और उसके दोस्तों की सर्विस बंद कर दी थी. ब्रजेश के पिता श्रीकांत राय ने एक बड़ा बयान दिया था. उनका कहना था कि वो अपने बेटे के हत्यारों को छोड़ेंगे नहीं. अंतिम संस्कार की सभी क्रियाएं पूरी होने के बाद वो अपनी पत्नी के साथ बहु को लेकर नोएडा आएंगे.
नोएडा. गार्डन गैलरिया मॉल (Garden Galleria Mall) के लॉस्ट लेमन बार (Lemon Last Bar) का लाइसेंस कैंसिल कर दिया गया है. लाइसेंस फीस और सिक्योरिटी मनी भी जब्त कर ली गई है. बार में मामूली कहासुनी के बाद हुए एक मर्डर केस (Murder Case) में यह कार्रवाई की गई है. बार में रखी शराब (Wine) और बीयर को भी जब्त कर लिया गया है. 10 पेटी बीयर एक्सपायरी डेट की निकाली हैं. कोर्ट में सुनवाई के दौरान नोएडा पुलिस (Noida Police) की ओर से रखी गई एक रिपोर्ट के बाद कोर्ट ने यह फैसला दिया है. गौरतलब रहे 25 अप्रैल की रात कुछ लोग बार में पार्टी करने पहुंचे थे. तभी बार के बाउंसर और कर्मचारियों ने ब्रजेश राय नाम के व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.
इसलिए की गई थी ब्रजेश राय की हत्या
नोएडा सेक्टर 39ए में स्थित गार्डन गैलरिया मॉल में लॉस्ट लेमन बार की यह घटना 25 अप्रैल की है. उस दिन देर रात बिहार निवासी युवक बृजेश राय की हत्या कर दी गई थी. हत्या की वजह बार का बिल बताया गया था. 7400 रुपये के बिल के बारे में बात करने के लिए जब ब्रजेश कर्मचारियों के पास गया तो बात हाथापाई तक आ गई. आरोप है कि बार के कर्मचारियों और बाउंसर ने मिलकर ब्रजेश की पिटाई की थी. सिर में आई गंभीर चोट के चलते ब्रजेश की मौत हो गई थी.
पुलिस की जांच में सामने आया था कि पार्टी के दौरान लॉस्ट लेमन बार के मैनेजर ने किसी बात पर ब्रजेश और उसके दोस्तों की सर्विस बंद कर दी थी. जिसके बाद ब्रजेश ने 7400 रुपये का बिल जमा किया था. हत्या का आरोप बार के बाउंसर और कर्मचारियों पर लगा था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नोएडा पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. बार के संचालक और 2 अन्य लोग फरार हो गए थे. सूत्रों की मानें तो बार का लाइसेंस मुरादाबाद के रहने वाले रघुराज के नाम पर है, जबकि नोएडा का रहने वाला लव धींगरा बार का संचालन कर रहा था.
नोएडा में अब घर-घर से वसूली जाएगी गंगाजल की कीमत, जानें प्लान
मर्डर वाले दिन ही बिहार से लौटा था ब्रजेश
4 महीने पहले ही दोनों पति-पत्नी नोएडा में शिफ्ट हुए थे. जानकारों की मानें तो मर्डर वाले दिन सोमवार को ही ब्रजेश बिहार से नोएडा लौटा था. कुछ दिन पहले ब्रजेश पत्नी पूजा के मायके बिहार गया था. सोमवार को लौटने के बाद सीधा ऑफिस आ गया. यहां दोस्तों के बीच पार्टी का प्लान बन गया. ब्रजेश ने पूजा को जब फोन कर बताया कि वो आज लेट आएगा तो पूजा ने उससे चॉर्जर देने की बात कही.
शाम को पार्टी में जाने से पहले ब्रजेश घर पर पूजा को चॉर्जर देकर गया था. यही ब्रजेश की पूजा से आखिरी मुलाकात हुई थी. आने वाली 15 मई को पूजा और ब्रजेश की शादी की 7वीं सालगिरह थी. ब्रजेश का पांच साल का बेटा सार्थक और तीन साल की बेटी भूविका है. 13 मार्च को भूविका का जन्मदिन भी मनाया था. 15 मई को भी सालगिरह के मौके पर दोनों पति-पत्नी बाहर घूमने का प्लान बना रहे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bar, Bihar News, Murder case, Noida PoliceFIRST PUBLISHED : July 22, 2022, 10:21 IST