लैंगिक तटस्थता वाले बयान पर बोले IUML के विधायक CM पिनराई का अपमान करने की मंशा नहीं थी
लैंगिक तटस्थता वाले बयान पर बोले IUML के विधायक CM पिनराई का अपमान करने की मंशा नहीं थी
मुनीर ने स्कूलों में छात्रों की पोशाक के संबंध में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार की लैंगिक तटस्थता संबंधी नीति की रविवार को आलोचना करते हुए सवाल किया था कि विजयन जब स्कूली बच्चों के लिए लैंगिक रूप से तटस्थ पोशाक की वकालत कर रहे हैं, तो वह यात्रा के दौरान साड़ी और ब्लाउज़ क्यों नहीं पहनते?
हाइलाइट्सआईयूएमएल के विधायक वर्तमान सरकार की लैंगिक रूप से तटस्थ पोशाक की आलोचना कर रहे थे. आलोचना में उन्होंने मुख़्यमंत्री विजयन को साड़ी और ब्लाउज पहनने की नसीहत दे डाली. बाद में विधायक मुनीर ने क्षमा मांगी, कहा उनकी ऐसी कोई मंशा नहीं थी.
कोझिकोड (केरल). इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के नेता एवं विधायक एम. के. मुनीर ने हाल में दिए अपने एक बयान पर सफाई देते हुए सोमवार को कहा कि वह लैंगिक तटस्थता के खिलाफ नहीं हैं और न ही उनका इरादा केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन का अपमान करने या उनका उपहास उड़ाने का था. मुनीर ने कहा कि वह सिर्फ इस बात पर जोर दे रहे थे कि पितृसत्ता ही लैंगिक तटस्थता तय कर रही है.
गौरतलब है कि मुनीर ने स्कूलों में छात्रों की पोशाक के संबंध में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार की लैंगिक तटस्थता संबंधी नीति की रविवार को आलोचना करते हुए सवाल किया था कि विजयन जब स्कूली बच्चों के लिए लैंगिक रूप से तटस्थ पोशाक की वकालत कर रहे हैं, तो वह यात्रा के दौरान साड़ी और ब्लाउज़ क्यों नहीं पहनते? मुनीर ने अपने बयान पर सफाई देते हुए सोमवार को एक टीवी चैनल से कहा कि वह लैंगिक तटस्थता के खिलाफ बात नहीं कर रहे थे.
उन्होंने कहा, ‘‘जब आप लैंगिक तटस्थता की बात करते हैं, तो वह दोनों पक्षों के लिए होनी चाहिए। यह विचार कहां से आया कि इसे केवल महिलाओं के पुरुषों की तरह कपड़े पहनकर ही हासिल किया जा सकता है? मेरा बस यही सवाल है। इसके अलावा, मैंने मुख्यमंत्री का अपमान करने या उनका उपहास उड़ाने के लिए कुछ नहीं कहा. अगर उन्हें यह अपमान लगा, तो मैं कहना चाहूंगा कि मेरी ऐसी कोई मंशा नहीं थी.’’
मुनीर ने स्पष्ट किया, ‘‘ जब मैंने पूछा कि मुख्यमंत्री साड़ी या ब्लाउज़ क्यों नहीं पहन सकते, तो मेरे कहने का मतलब यह नहीं था कि वह उसे पहनकर घूमें. मैं बस उदाहरण के तौर पर एक बात कह रहा था.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं बस इस बात पर जोर दे रहा था कि पितृसत्ता ही वास्तव में लैंगिक तटस्थता तय कर रही है.’’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Kerala News, Pinarayi VijayanFIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 16:52 IST