जम्मू : अमरनाथ तीर्थयात्रियों का 32वां जत्था रवाना 11 अगस्‍त को खत्‍म होगी यात्रा

दक्षिण कश्मीर स्थित अमरनाथ गुफा (Amarnath Yatra) के दर्शन के लिए 450 से अधिक तीर्थयात्री जम्मू (Jammu) आधार शिविर से रवाना हुए. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

जम्मू : अमरनाथ तीर्थयात्रियों का 32वां जत्था रवाना 11 अगस्‍त को खत्‍म होगी यात्रा
हाइलाइट्सअमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए 32वां जत्‍था रवाना जम्‍मू आधार शिविर से आगे बढ़े तीर्थयात्री11 अगस्‍त को समाप्‍त होगी अमरनाथ यात्रा जम्मू.  दक्षिण कश्मीर स्थित अमरनाथ गुफा (Amarnath Yatra) के दर्शन के लिए 450 से अधिक तीर्थयात्री जम्मू (Jammu) आधार शिविर से रवाना हुए. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि 32वें जत्थे में सुबह कुल 458 यात्री कड़ी सुरक्षा के बीच 21 वाहनों के काफिले में यहां भगवती नगर यात्री निवास से रवाना हुए. अधिकारियों ने कहा कि बालटाल आधार शिविर के लिए जाने वाले 164 तीर्थयात्री आठ वाहनों में पहले रवाना हुए और इसके बाद पहलगाम आधार शिविर के लिए 294 तीर्थयात्रियों को लेकर 13 वाहनों का दूसरा काफिला रवाना हुआ. अमरनाथ यात्रा 11 अगस्त को रक्षाबंधन के अवसर पर समाप्त होगी. उन्होंने कहा कि यात्रा के समापन की तिथि निकट आने और खराब मौसम के कारण तीर्थयात्रियों की संख्या में भारी गिरावट आ रही है. बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 43 दिन की वार्षिक यात्रा दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे नुनवान मार्ग और मध्य कश्मीर के गांदरबल में 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से 30 जून को शुरू हुई थी. यात्रा के दौरान अभी तक 36 लोगों की विभिन्न वजहों से मौत हो चुकी है. इनके अलावा आठ जुलाई को गुफा मंदिर के पास अचानक आई बाढ़ में 15 तीर्थयात्रियों की जान चली गई थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Amarnath Yatra, JammuFIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 16:52 IST