सैंटनर की स्कीम में कैसे उलझे हार्दिक और संजू सैमसन क्या था किवी कप्तान का ऑफर बॉलर ने बताया राज
santner scheme fruitful: न्यूजीलैंड के कप्तान सैंटनर ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मेरा काम थोड़ा रक्षात्मक होकर गेंदबाजी करना और इस तरह से विकेट लेना है. कई बार समझदारी से काम लेना पड़ता है. छह सिंगल रन देना अच्छा विकल्प है.