IIT से बीटेक बैंक में नौकरी UPSC में स्टेट टॉपर पढ़िए अनन्या दास की कहानी
IIT से बीटेक बैंक में नौकरी UPSC में स्टेट टॉपर पढ़िए अनन्या दास की कहानी
Ananya Das IAS Success Story: ओडिशा की रहने वाली एक लड़की ने देश के टॉप संस्थानों से पढ़ाई की. रिजर्व बैंक में जॉब हासिल करने के बाद जब करियर सेटल होने लगा तो नौकरी छोड़ दी. फिर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी और पहले ही प्रयास में उसे पास कर आईएएस अफसर बन गई. हम बात कर रहे हैं आईएएस अनन्या दास की, जिनकी सक्सेस स्टोरी आपको भी मोटिवेट कर सकती है.
Ananya Das IAS Success Story: आईएएस अनन्या दास ओडिशा की रहने वाली हैं. उनका जन्म 15 मई, 1992 को हुआ था. उनके पिता रिटायरमेंट से पहले बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी करते थे. अनन्या बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार थीं. यूपीएससी का पूरा सफर उन्होंने खुद तय किया था. वह उन चुनिंदा अफसरों में शामिल हैं, जिन्होंने अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी परीक्षा पास कर ली. आईएएस बनने से पहले अनन्या ने इंजीनियरिंग की थी और बैंक में नौकरी भी. उनकी सक्सेस स्टोरी आपको भी लाइफ में कुछ अचीव करने और रिस्क लेने के लिए मोटिवेट कर सकती है. Ananya Das IAS Education Qualification: आईएएस अनन्या दास ने देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों से पढ़ाई की है. अनन्या दास ने शुरुआती पढ़ाई ओडिशा से हासिल की थी. उसके बाद जेईई परीक्षा पास कर आईआईटी मद्रास में एडमिशन लिया था (IIT Madras Alumni). वहां से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री हासिल की थी. इसके बाद भी उनकी पढ़ाई की ललक खत्म नहीं हुई. बीटेक के बाद अनन्या दास ने जाने-माने पिलानी में स्थित बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस यानी बिट्स से इकोनॉमिक्स में एमएससी किया था (BITS Pilani). Ananya Das IAS Wikipedia: पढ़ाई पूरी करने के बाद आईएएस अनन्या दास ने ओरेकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर अपने करियर की शुरुआत की थी. वहां उन्होंने डेटाबेस टीम में काम किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एमएनसी में 8 महीने तक काम करने के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी. फिर 3 महीने तक उन्होंने जयपुर में स्थित रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में एग्जीक्यूटिव इंटर्न के तौर पर काम किया था. इस दौरान उन्होंने फाइनेंशियल कॉन्टैजियन एंड रेगुलेटरी रिस्पॉन्स पर एक पेपर लिखा था, जो बाद में द इंडियन बैंकर में पब्लिश किया गया था. Ananya Das UPSC: देश में ज्यादातर लोग 9 से 5 की नौकरी कर रहे हैं, लेकिन हर कोई उसमें खुश नहीं है. बदलाव की कोशिश तो सभी करते हैं लेकिन रिस्क लेना हर किसी के बस में नहीं होता है. अनन्या दास ने इस रेगुलर जॉब से आगे बढ़ने के लिए यूपीएससी सीएसई परीक्षा की तैयारी शुरू की. इसके लिए उन्होंने बैंक की नौकरी से रिजाइन कर दिया था. यह उनकी मेहनत का ही नतीजा था कि उन्होंने अपने पहले प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास भी कर ली. यूपीएससी परीक्षा में 16वीं रैंक के साथ उन्हें आईएएस कैडर अलॉट किया गया था (Ananya Das UPSC Rank). Ananya Das IAS Cadre: इस सरकारी नौकरी में अनन्या दास को गुजरात कैडर अलॉट किया गया था. हालांकि बाद में निजी कारणों से उन्होंने अपना कैडर बदलकर ओडिशा करवा लिया था. दरअसल, आईएएस मोहम्मद अब्दाल अख्तर से शादी के बाद उन्होंने अपना कैडर बदलवा लिया था. 2015 बैच की आईएएस अफसर अनन्या दास फिलहाल ओडिशा के संबलपुर जिले की कलेक्टर हैं. वह कटक म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन में कमिश्नर पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं. आपको बता दें कि यूपीएससी परीक्षा के पहले प्रयास में ही अनन्या स्टेट टॉपर बनी थीं (UPSC State Topper). Ananya Das IAS Husband: आईएएस अनन्या दास ने ओडिशा कैडर में पोस्टेड साथी आईएएस चंचल राणा से दूसरी शादी की है. आईएएस चंचल राणा ओडिशा के भुवनेश्वर के रहने वाले हैं. फिलहाल वह ओडिशा के बेलांगीर में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात हैं (Belangir DM). उन्होंने ओडिशा में स्थित अंगुल के दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) से पढ़ाई की है. इसके बाद चंचल राणा ने सिलचर के एनआईटी से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी. वह 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने ऑल इंडिया लेवल पर यूपीएससी में 7वीं रैंक हासिल की थी.
Tags: IAS Officer, Love Story, Success Story, Upsc examFIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 13:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed