पटना और दिल्‍ली से कब चलेगी श्रीनगर के लिए डायरेक्‍ट ट्रेन फाइनल ट्रायल डन

Katra-Srinagar Train Service: तकरीबन तीन दशक पहले जो ख्‍वाब देखा गया था, अब वह हकीकत में तब्‍दील होने के करीब है. इंडियन रेलवे ने कटरा-बनिहाल रेल सेक्‍शन पर आखिरी हाईस्‍पीड ट्रेन का सफल ट्रायल किया है.

पटना और दिल्‍ली से कब चलेगी श्रीनगर के लिए डायरेक्‍ट ट्रेन फाइनल ट्रायल डन
बनिहाल/जम्‍मू. श्रीनगर को धरती का स्‍वर्ग कहा जाता है. घाटी की सुंदरता का कई कवियों और इतिहासकारों ने अपने शब्‍दों में बखान किया है. उसी कश्‍मीर के लिए तकरीबन 30 साल पहले एक सपना बुना गया था. श्रीनगर को ट्रेन से देश के अन्‍य हिस्‍सों से जोड़ने का. महत्‍वाकांक्षी प्रोजेक्‍ट की डेडलाइन को बार-बार बढ़ाया गया, लेकिन अब यह ख्‍वाब हकीकत बनने के करीब है. उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक का काम पूरा होने को है. कटरा-बनिहाल रेल रूट पर हाईस्‍पीड ट्रेन ट्रायल सफल रहा है. ट्रायल के तहत कटरा से महज 90 मिनट में ट्रेन बनिहाल पहुंच गई. ट्रायल के दौरान ही इंडियन रेलवे ने इतिहास रच दिया. ट्रेन 180 डिग्री ग्रेडिएंट (स्‍लोप- चढ़ाव और ढलान) पर 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी. अब श्रीनगर के पटना, दिल्‍ली, लखनऊ, कोलकाता जैसे शहरों से ट्रेन नेटवर्क से सीधे जुड़ने की संभावना काफी बढ़ गई है. भारतीय रेल के अनुसार, कटरा-बनिहाल रेल रूट पर हाईस्‍पीड ट्रेन ट्रायल सफल रहा है. यह रेल खंड जिन क्षेत्र से होकर गुजरता है, वह काफी चैलेंजिंग है. पर्वत और घाटियां रेल कनेक्टिविटी के लिए काफी चुनौतीपुर्ण है. इसके बावजूद इंडियन रेलवे के इंजीनियर्स ने कमाल कर दिया. इंडियन रेलवे के नॉर्दर्न सर्किल के रेलवे सेफ्टी कमिश्‍नर दिनेश चंद देशवाल ने इस रेल सेक्‍शन पर खुद हाईस्‍पीड ट्रेन ट्रायल की मॉनिटरिंग की. सीआरएस देशवाल ने देश के अन्‍य हिस्‍सों से श्रीनगर के लिए ट्रेन ऑपरेशन जल्‍द शुरू होने को लेकर पॉजिटिव इंडिकेशन दिए हैं. ऐसे में यह उम्‍मीद की जा रही है कि ट्रायल रन की समीक्षा करने के बाद इसपर जल्‍द ही बड़ फैसला लिया जाएगा. हालांकि, उन्होंने कहा कि बुधवार को ट्रायल प्रोससे खत्‍म होने के बाद डाटा कलेक्‍ट किया जाएगा. इसके बाद केंद्र ट्रेन सर्विस शुरू करने को लेकर फैसला लेगा. वैष्‍णो देवी के दर्शन कर 3 घंटे में पहुंचें ‘स्‍वर्ग’, नोट करें कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग 110 KM प्रति घंटे की रफ्तार हाईस्‍पीड ट्रायल के लिए दौड़ाई गई ट्रेन में सीआरएस देशवाल खुद मौजूद थे. उन्‍होंने कटरा से बनिहाल तक की दूरी तय की. उन्‍होंने बताया कि बनिहाल से कटरा पहुंचने के बाद वह सभी डाटा को एनालाइज करेंगे. इसके बाद कश्‍मीर के लिए डायरेक्‍ट ट्रेन सर्विस शुरू करने को लेकर फैसला लिया जाएगा. ट्रायल के दौरान चुनौतीपूर्ण कंडीशन में ट्रेन 110 की रफ्तार से चली. इस दौरान किसी भी तरह की समस्‍या नहीं आई. 180 डिग्री के कर्व के साथ हाईस्‍पीड ट्रायल को पूरा किया गया. यह रेलवे के लिए ऐतिहासिल पल है. देशवाल ने बताया कि कटरा से बनिहाल तक ट्रेन चलाने के साथ ही रेलवे ने नया इतिहास लिखा है. 90 मिनट में कटरा से बनिहाल कटरा से बनिहाल जाने के लिए आमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पर्वतीय इलाका होने की वजह से काफी मुश्किलें आती हैं. रेलेवे की सीधी कनेक्टिविटी के बाद सारी मुश्किलें आसान हो जाएंगी. ट्रायल के दौरान कटरा से ट्रेन सुबह 10:30 बजे डिपार्ट हुई और महज 90 मिनट यानी डेढ़ घंटे में बनिहाल पहुंच गई. यह फाइनल ट्रायल रन थी. सीआरएस देशवाल ने बताया कि वह यह तो नहीं बता सकते कि देश के अन्‍य हिस्‍सों से श्रीनगर के लिए कब से डायरेक्‍ट ट्रेन सर्विस शुरू होगी, क्‍योंकि ट्रायल के दौरान कलेक्‍ट किए गए सभी डाटा का विश्‍लेषण किया जाएगा. इसके बाद ट्रेन ऑपरेशन पर फैसला लिया जाएगा. उम्‍मीद है कि इसपर जल्‍द ही फैसला ले लिया जाएगा. Tags: Indian railway, Indian Railway news, Jammu kashmir news, National NewsFIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 16:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed