जम्मू से उत्तराखंड के बीच यात्रा करने वाले ध्यान दें इन तारीखों पर कैंसिल रहेंगी काठगोदाम वाली ट्रेनें
जम्मू से उत्तराखंड के बीच यात्रा करने वाले ध्यान दें इन तारीखों पर कैंसिल रहेंगी काठगोदाम वाली ट्रेनें
काठगोदाम और जम्मूतवी के बीच चलने वाली वीकली गरीब रथ एकस्प्रेस ट्रेन सितंबर महीने में दो दिन नहीं चलेगी इसलिए अपने यात्रा का प्लान इसी के मुताबिक बनाएं. साथ ही, काठगोदाम से यात्रियों को शताब्दी एक्सप्रेस के लिए भी परेशानी हो सकती है. रेलवे द्वारा जारी बदला हुआ शेड्यूल यहां देखें.
हल्द्वानी. अगर आप 11 या 13 सितबंर को जम्मूतवी एक्सप्रेस से यात्रा की सोच रहे हैं तो आपको यात्रा का प्लान बदलना पड़ेगा क्योंकि इन दो तारीखों को काठगोदाम से जम्मूतवी और जम्मूतवी से काठगोदाम के बीच चलने वाली जम्मूतवी-काठगोदाम गरीबरथ ट्रेन (Jammutavi-Kathgodam Garib Rath Express) नहीं चलेगी. यह ट्रेन जम्मूतवी से कठुवा, पठानकोट, जालंधर, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर, लालकुआं होते हुए काठगोदाम के बीच चलती है. असल में रेलवे के इस रूट पर तकनीकी काम के चलते 6 से 14 सितंबर के बीच कई अन्य ट्रेनें भी रद्द रहने वाली हैं.
11 सितंबर को रविवार है, लिहाज़ा इस दिन ट्रेन का जम्मूतवी से काठगोदाम के लिए आने का दिन है. इस दिन ट्रेन जम्मूतवी स्टेशन से काठगोदाम के लिए नहीं चलेगी जबकि 13 सितंबर मंगलवार को ट्रेन हर मंगलवार की तरह काठगोदाम से जम्मूतवी के लिए रवाना नहीं हो सकेगी. रेलवे के मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह के मुताबिक इन दो दिनों में फिरोजपुर मंडल में सेटेलाइट फ्रेट टर्मिनल बनाने का काम होगा. साथ ही मंडल के बाड़ी ब्राह्मण रेलवे स्टेशन पर इंटरलॉकिंग और नॉन इंटर लॉकिंग का काम होना है इसलिए 6 से 14 सितंबर तक मुराबाद से गुजरने वाली 14 ट्रेनें कैंसिल रहेंगी.
इधर, पूर्वोत्तर रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक उत्तर रेलवे के फिरोजपुर डिविजन पर पठानकोट कैंट-जम्मूतवी रेलखण्ड के बीच इंजीनियरिंग कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लेने की वजह से ये दो रेल सेवाएं भी प्रभावित रहेंगी:
– काठगोदाम से 12 सितम्बर 2022 को चलने वाली 12210 काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
– कानपुर सेन्ट्रल से 13 सितम्बर 2022 को चलने वाली 12209 कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस नहीं चलेगी. आज देर से चलेगी काठगोदाम-दिल्ली शताब्दी
काठगोदाम से नई दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस दो दिन देरी से चलेगी. न्यूज़18 ने आपको पहले ही बताया था कि रोज़ाना ट्रेन 3 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होती है लेकिन 29 और 30 अगस्त को ट्रेन दो घंटे देरी से यानी 5 बजकर 10 मिनट पर काठगोदाम से दिल्ली के लिए रवाना होगी. पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने शताब्दी के इस बदले हुए समय की जानकारी दी.
सिंह ने इस देरी का कारण रुद्रपुर स्टेशन में चल रहे तकनीकी काम को बताया. उन्होंने बताया कि लालकुआं से मुरादाबाद के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन – 05331/05332 लालकुआं-मुरादाबाद पैसेंजर 29 और 30 अगस्त को दो दिन ट्रेन नहीं चलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: North east railway, Train CancelFIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 07:41 IST