चुनावी राज्य बिहार को मोदी सरकार का तोहफा रेलवे लाइन-हाईवे प्रोजेक्ट मंजूर

बिहार चुनाव से चंद महीनों पहले केंद्र सरकार ने 6 बड़े फैसलों पर मुहर लगाई है. इनमें से 2 सीधे बिहार से जुड़े हुए हैं. सरकार ने बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया रेल लाइन डबलिंग को मंजूरी दे दी है और साहेबगंज-बेतिया एनएच-139W को चार लेन बनाने को भी मंजूरी दे दी है.

चुनावी राज्य बिहार को मोदी सरकार का तोहफा रेलवे लाइन-हाईवे प्रोजेक्ट मंजूर