बढ़ रहा है ब्रिक्स का कुनबा डॉलर की सत्ता को चुनौती ट्रंप की बढ़ने लगी धड़कन
BRICS vs America : ब्रिक्स देशों का कुनबा तेजी से बढ़ता जा रहा है. कभी 5 देशों से शुरू हुआ यह संगठन आज 11 देशों का समूह बन चुका है. इन देशों ने आपसी लेनदेन में लोकल करेंसी को बढ़ावा देने की बात कही है, जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चिंता का सबब बनता जा रहा है.
