तमिलनाडु हिंसा: छात्रा का फिर से होगा पोस्टमॉर्टम 2 शिक्षक गिरफ्तार अब CB-CID करेगी जांच

Tamil Nadu Violence: मद्रास उच्च न्यायालय ने राज्य के पुलिस प्रमुख सी सैलेंद्र बाबू को दंगाइयों की पहचान करने के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने तथा कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

तमिलनाडु हिंसा: छात्रा का फिर से होगा पोस्टमॉर्टम 2 शिक्षक गिरफ्तार अब CB-CID करेगी जांच
कल्लाकुरिची. तमिलनाडु में कल्लाकुरिची के पास स्थित एक स्कूल के दो शिक्षकों को एक छात्रा की मौत के मामले में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि 17 जुलाई को हुई हिंसक घटनाओं में शामिल होने और स्कूल में तोड़फोड़ करने के आरोप में 329 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है तथा उनसे पूछताछ की जा रही है. इस बीच, मद्रास उच्च न्यायालय ने राज्य के पुलिस प्रमुख सी सैलेंद्र बाबू को दंगाइयों की पहचान करने के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने तथा कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. अदालत ने 17 वर्षीय छात्रा के शव का पुन: पोस्टमॉर्टम कराने का भी आदेश दिया जिसकी मौत से हिंसा भड़की गई. हालांकि अदालत ने पुन: पोस्टमॉर्टम के लिए पसंद के डॉक्टर को शामिल करने के छात्रा के पिता का अनुरोध खारिज कर दिया. अधिकारियों के मुताबिक, हिंसा के सिलसिले में रविवार को 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि स्कूल प्रबंधन में वरिष्ठ पदों पर आसीन एक महिला एवं दो पुरुषों को छात्रा की मौत के सिलसिले में हिरासत में लिया गया था. छात्रा के परिवार ने गणित और रसायन शास्त्र पढ़ाने वाले दो शिक्षकों पर लड़की को पढ़ाई के नाम पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इन दोनों शिक्षकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. कल्लाकुरिची से करीब 15 किलोमीटर दूर चिन्नासेलम के कनियामूर इलाके में एक निजी आवासीय स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली 17 वर्षीय लड़की 13 जुलाई को छात्रावास परिसर में मृत पाई गई थी. कल्लाकुरिची चेन्नई से लगभग 260 किलोमीटर दूर है. लड़की का कमरा छात्रावास की तीसरी मंजिल पर था. उसने ऊपरी मंजिल से कूदकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी. हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से संकेत मिला है कि मौत से पहले लड़की को कई चोटें आई थीं. पुलिस ने 17 जुलाई को हिंसा के बाद मामला दर्ज किया एवं जांच शुरू की. यह मामला अब सीबी-सीआईडी को सौंप दिया गया है. लड़की के माता-पिता, रिश्तेदार और पेरियानासलूर के लोग उसकी मौत के मामले में तरह-तरह की आशंकाएं जताते हुए न्याय की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. कल्लाकुरिची और कुड्डालोर, दोनों जिलों में प्रदर्शन जारी है. स्कूल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए एवं उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए उन्होंने 16 जुलाई को लगातार चौथे दिन प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन रविवार को हिंसक हो गया था. प्रदर्शनकारियों ने स्वतंत्र जांच एजेंसी से जांच करने तथा लड़की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: MK Stalin, Tamil naduFIRST PUBLISHED : July 19, 2022, 00:34 IST