Chhota Udaipur Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग कौन जीतेगा सियासी संग्राम

Chhota Udaipur assembly election Result 2022: छोटा उदयपुर विधानसभा चुनाव (Chhota Udaipur Vidhansabha election) के वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. यहां चुनाव के दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोट डाले गए थे.

Chhota Udaipur Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग कौन जीतेगा सियासी संग्राम
Chhota Udaipur Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. छोटा उदयपुर सीट पर 5 दिसंबर को दूसरे चरण में वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव रिजल्ट आप यहां देख सकते हैं. छोटा उदयपुर विधानसभा सीट छोटा उदयपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सीट है. इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों का ही वर्चस्व रहा है. कांग्रेस ने इस सीट पर 2017 में दूसरी बार जीत दर्ज की थी. इस बार बीजेपी ने 10 बार के विधायक रहे मोहन सिंह के बेटे राजेंद्र सिंह मोहन सिंह राठवा (RajendraSingh MohanSingh Rathwa) पर दांव खेला है. कांग्रेस ने राज्यसभा सांसद नाराणभाई राठवा के बेटे संग्राम सिंह राठवा (SangramSingh Rathwa) और आम आदमी पार्टी ने प्रोफेसर अर्जुन राठवा (Arjun Rathwa) को चुनावी दंगल में उतारा है. इस बार बीजेपी ने खेला है बड़ा दांव छोटा उदयपुर विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग (ST) के लिए आरक्षित सीट है. यह सीट बीजेपी और कांग्रेस दोनों के दबदबे वाली सीट मानी जाती है. बीजेपी (BJP) ने इस बार 10 बार के विधायक रहे कद्दावर नेता मोहन सिंह के बेटे राजेंद्र सिंह मोहन सिंह राठवा पर बड़ा दांव खेला है. मोहन सिंह ने बेटे के टिकट के लिए ऐन वक्त पर कांग्रेस (Congress) छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की थी. गुजरात की राजनीति में उनका बड़ा दखल माना जाता है. कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) तीनों पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरी हैं. इस सीट पर ऐसे रहे थे पिछले चुनाव इस सीट पर कांग्रेस में 2017 के चुनाव में दूसरी बार जीत दर्ज की थी. एक दशक पहले सीट पर भाजपा का कब्जा था. हालांकि देखा जाए तो इस सीट पर कांग्रेस 1962 से अब तक कुल 9 चुनाव जीत चुकी है. 2017 के चुनाव में कांग्रेस के मोहनसिंह छोटूभाई राठवा को 75,141 वोट मिले थे. वहीं बीजेपी के जशुभाई भीलूभाई राठवा को 74,048 वोट हासिल हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 1093 वोट कर रहा था. छोटा उदयपुर सीट पर ढाई लाख से ज्यादा मतदाता छोटा उदयपुर विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 271496 है. इसमें 132201 महिला मतदाता हैं. 139293 पुरुष मतदाता हैं. इस सीट पर अन्य मतदाताओं (Transgender Voters) की संख्या 2 है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 07:18 IST