10 मिनट में पहुंच जाएगा खाना… फूड डिलीवरी ऐप के दावे पर पुलिस का सख्‍त एक्‍शन

Online Food Delivery App: ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप का मकसद लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का है लेकिन बढ़ते कंपटीशन के कारण अब इन कंपनी के डिलीवरी ब्‍वॉय आए दिन सड़क पर हादसे कर रहे हैं. जिससे लोगों को परेशानी भी होने लगी है.

10 मिनट में पहुंच जाएगा खाना… फूड डिलीवरी ऐप के दावे पर पुलिस का सख्‍त एक्‍शन
हाइलाइट्स जल्‍दबाजी के चक्‍कर में सड़क पर रोजाना हादसे हो रहे हैं. पैदल या‍त्री भी फूड‍ डिलीवरी ऐप के दो पहिया का शिकार बन रहे हैं. बेंगलुरु पुलिस ने इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए जमकर एक्‍शन लिया. नई दिल्‍ली. हम और आप अक्‍सर किसी ना किसी ऑनलाइन डिलवरी ऐप से खाना मंगाते ही रहते हैं. बड़े शहरों में ऑनलाइन खाना मंगवाने का चलन बेहद आम हैं. अब मार्केट में ऐसी-ऐसी कंपनियां आ गई हैं जो हमारी छोटी-छोटी जरूरत के सामनों को भी महज चंद मिनटों में घर बैठे-बैठे उपलब्‍ध कराने का दावा करती हैं. इतनी जल्‍दबाजी में खाना पहुंचाने के कारण सड़कों पर हादसे भी बढ़ने लगे हैं. देश की सिलिकॉन वैली के नाम से मशहूर बेंगलुरु में भी अन्‍य बड़े शहरों की तर्ज पर यह कल्‍चर काफी ज्‍यादा फेमर है. हादसों को कम करने के लिए बेंगलुरू पुलिस ने ऐसा एक्‍शन लिया, जिसे यह ऑनलाइन डिलीवरी ऐप कंपनियां भी याद रखेंगी. बेंगलुरु मिरर की रिपोर्ट के अनुसार बेंगलुरु की ट्रैफिक पुलिस ने फूड डिलीवरी एप के खिलाफ पिछले सप्‍ताह एक दिन का स्‍पेशल अभियान चलाया था. इस अभियान के तहत शहर के हर हिस्‍से में स्‍पेशल टीम बनाकर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया. उन स्‍थानों को ज्‍यादा टारगेट किया गया, जहां सबसे ज्‍यादा बाहर से आने वाले लोग रहते हैं. ऐसा इसलिए क्‍योंकि बाहर से आने वाली आबादी ही यहां अकेले रहती है और सबसे ज्‍यादा ऑनलाइन खाना मंगवाना पसंद करती है. मोटर व्‍हिकल एक्‍ट की धाना 1988 के तहत अलग-अलग ट्रैफिक नियमों का उल्‍लंघन करने वाले लोगों के जमकर चलान काटे गए. यह भी पढ़ें:- 20 लाख दो… तलाक चाहती थी पत्‍नी, लेकिन नहीं माना पति, फिर बीवी ने दे दिया जिंदगी भर का जख्‍म फूड डिलीवरी वाले स्‍कूटर-बाइक पर एक्‍शन ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि कुल 145 ऐसे केस दर्ज किए गए, जिनमें ऑनलाइन डिलीवरी करने वाले स्‍कूटर-बाइक ट्रैफिक नियमों को तोड़ते हुए नजर आए. इस अभियान का उद्देश्य सड़क पर चल रहे अन्‍य वाहन और पैदल चल रहे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था. ट्रैफिक पुलिस ने तमाम बड़ी फूड डिलीवरी ऐप से यह अनुरोध किया कि वो जल्‍दबाजी में फूड डिलीवर करने के चक्‍कर में ट्रैफिक नियमों का उल्‍लंघन ना करें. बता दें कि हाल ही में एक ऐसी फूड डिलवरी ऐप भी लॉन्‍च हुई है जो महज 10 मिनट में लोगों को घर बैठे-बैठे जरूरत का सामान पहुंचाने का दावा कर रही है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने ऐप मालिकों को ट्रोल भी किया था. Tags: Bangalore news, Bengaluru News, Bengaluru policeFIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 13:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed