तमिलनाडु: CM स्टालिन ने किया EWS आरक्षण को खारिज AIADMK- बीजेपी ने किया सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार
तमिलनाडु: CM स्टालिन ने किया EWS आरक्षण को खारिज AIADMK- बीजेपी ने किया सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार
Chennai News: तमिलनाडु (Tamil Nadu News) के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Chief Minister MK Stalin) की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को 10 प्रतिशत कोटा प्रदान करने वाले संविधान संशोधन को खारिज कर दिया गया है.
चेन्नई. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की अध्यक्षता में शनिवार को हुई सर्वदलीय बैठक में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) को 10 प्रतिशत कोटा प्रदान करने वाले संविधान संशोधन को यह कहते हुए खारिज कर दिया गया कि इससे गरीबों के बीच ‘जातिगत भेदभाव’ पैदा हुआ है. मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक और उसकी सहयोगी भाजपा ने बैठक का बहिष्कार किया. बैठक में राज्य सरकार से ईडब्ल्यूएस आरक्षण बरकरार रखने के उच्चतम न्यायालय के फैसले के खिलाफ समीक्षा याचिका दायर करने के फैसले पर दृढ़ता से आगे बढ़ने का आग्रह किया गया है.
सत्तारूढ़ द्रमुक पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह ईडब्ल्यूएस आरक्षण को बरकरार रखने के 8 नवंबर के उच्चतम न्यायालय के फैसले के खिलाफ समीक्षा याचिका दाखिल करेगी.
ये भी पढ़ें: बरकरार रहेगा EWS आरक्षण, SC की 5 जजों की बेंच ने 3:2 के बहुमत से सुनाया फैसला
सर्वदलीय बैठक ने किया 103वें संविधान संशोधन को खारिज
सर्वदलीय बैठक में कहा गया है कि हम 103वें संविधान संशोधन को खारिज करते हैं, जिसमें प्रगति कर चुकी जातियों को 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया गया है. यह संविधान द्वारा परिकल्पित सामाजिक न्याय और शीर्ष अदालत के विभिन्न फैसलों के खिलाफ है और गरीबों के बीच जातिगत भेदभाव पैदा करता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Chennai news, EWS, Reservation, Tamil Nadu newsFIRST PUBLISHED : November 12, 2022, 19:05 IST