PHOTOS: 187 साल बाद स्वर्ण मंडित हुईं बाबा विश्वनाथ की दीवारें अब तमिलनाडु के भक्त ने चढ़ाया 25 किलो चांदी का पलंग

Golden Baba Vishwanath Dham: श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में देश-दुनिया के भक्त बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. सभी अपनी-अपनी क्षमता के मुताबिक दान भी दे रहे हैं. इसीलिए अब तक के इतिहास में इस वित्तीय वर्ष में रिकार्ड चढ़ावा विश्वनाथ मंदिर को मिला. यही नहीं, पिछले दिनो गुप्त दान में मिले करीब 60 किलो सोने से मंदिर के गर्भगृह और बाहरी दीवारों को स्वर्ण मंडित किया गया. स्वर्णिम आभा से दमक रहे महादेव के दरबार मे अब तमिलनाडु के भक्त ने चांदी का पलंग अर्पित किया है. ये पलंग 25 किलो चांदी से बनकर तैयार हुआ है.

PHOTOS: 187 साल बाद स्वर्ण मंडित हुईं बाबा विश्वनाथ की दीवारें अब तमिलनाडु के भक्त ने चढ़ाया 25 किलो चांदी का पलंग