अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से जदयू की दूरी बीजेपी का तंज- मुस्लिम वोट की लालच में नहीं किया योग
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से जदयू की दूरी बीजेपी का तंज- मुस्लिम वोट की लालच में नहीं किया योग
International Yoga Day: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बिहार विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में बीजे,पी आरजेडी और कांग्रेस के विधायक शामिल हुए, लेकिन जदयू की ओर से सिर्फ पूर्व विधायक ललन पासवान ही मौजूद रहे. अब इसको लेकर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी ने इशारों ही इशारों में जदयू पर हमला बोला है .
पटना. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बिहार विधानसभा में पहली बार योग शिविर का आयोजन किया गया. इसमें विधायकों और विधान सभा के कर्मचारियों को मुंगेर योग विद्यालय से आए योग प्रशिक्षकों के द्वारा योगा करवाया गया. इस इस मौके पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा के साथ साथ बीजेपी, राजद कांग्रेस के विधायक मौजूद थे. जदयू की तरफ से इस कार्यक्रम में कोई भी विधायक नहीं आए थे सिर्फ पूर्व विधायक ललन पासवान ही वहां मौजूद थे. इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि योग को हमारे ऋषि-मुनियों ने उपहार में दिया है, जो योग करेंगे वे निरोग रहेंगे. हालांकि जदयू के योग दिवस समारोह में शामिल नहीं होने पर भाजपा ने तंज कसा है.
बता दें कि कार्यक्रम में कई लोग मौजूद थे. कल जो लोग नहीं आए वह अपने क्षेत्र में मौजूद थे. जदयू की ओर से पूर्व विधायक ललन पासवान पहुंचे थे. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बिहार विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में बीजे,पी आरजेडी और कांग्रेस के विधायक शामिल हुए, लेकिन जदयू की ओर से सिर्फ पूर्व विधायक ललन पासवान ही मौजूद रहे. अब इसको लेकर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी ने इशारों ही इशारों में जदयू पर हमला बोला है .
विधान सभा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम से जदयू के द्वारा दूरी बनाए जाने पर बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर वचौल ने कहा कि मुसलमानों के वोट की लालच में जेडीयू और अन्य राजनीतिक दल के नेता योग करने नहीं आए. तुष्टिकरण की राजनीति की राजनीति के चक्कर में देश की अच्छाइयों का विरोध करते हैं . योग संपूर्ण मानवता के लिए जरूरी, लेकिन इसमें भी भेद भाव करते हैं.
इंटरनेशनल योगा डे के अवसर पर बिहार विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में जदयू के शामिल नहीं होने पर बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि कार्यक्रम में कौन आया कौन नहीं आया; इससे मतलब नहीं है क्योंकि योग लोग खुद के लिए करते हैं और पूरे दुनिया ने इसे माना है.
भाजपा के तंज पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा पटना में बड़ा योग सेंटर बनाया जा रहा है, योग को हर व्यक्ति अपने हिसाब से स्थान के हिसाब से करता है. जदयू को योग से मतभेद नहीं है. बिहार योग का केंद्र रहा है इसलिए इसका कोई राजनीतिक मतलब नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Benefits of yoga, Bihar News, BJP, International Yoga Day, Jdu, PATNA NEWS, RJDFIRST PUBLISHED : June 21, 2022, 13:07 IST