जब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बोले- कभी मैं भी था फिट शादी के बाद हो गया मोटा
जब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बोले- कभी मैं भी था फिट शादी के बाद हो गया मोटा
Bihar News: बिहार राज्य खेल सम्मान-2022 के दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी बात हुई. सीएम ने कहा कि तेजस्वी अब तुम मेरे साथ हो तो युवाओं को आगे लाना है, इसलिए अब खिलाड़ियों को ज्यादा सुविधा मुहैया कराना सरकार का लक्ष्य है.
पटना. राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर 29 अगस्त को बिहार की राजधानी पटना में खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया था. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने खेलकूद के क्षेत्र में प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया. बिहार राज्य खेल सम्मान-2022 के मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा कि वह भी कभी स्पोर्ट्समैन हुआ करते थे. उस दौरान वह फिट भी थे, लेकिन शादी के बाद वह मोटे हो गए हैं. तेजस्वी ने रचेल उर्फ राजश्री के संग वैवाहिक बंधन में बंधे हैं. बिहार राज्य खेल सम्मान समारोह के मौके पर प्रदेश सरकार की ओर से 211 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.
हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद के सम्मान में प्रत्येक साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. बिहार के 211 खिलाड़ियों के साथ ही 6 प्रशिक्षक को भी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 1-1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया. टोकियो पारालंपिक 2020 में पारा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत ने स्वर्ण पदक जीता था. उन्हें 1 करोड़ रुपये बतौर नकद पुरस्कार दिया गया. टोकियो पारालंपिक 2020 में ही पुरुष ऊंची कूद में कांस्य पदक जीतने वाले शरद कुमार को 50 लाख और कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (बर्मिंघम) में मेंस फॉर इवेंट के उपविजेता चंदन कुमार को 20 लाख का नकद पुरस्कार दिया गया. इसके अलावा इंटरनेशनल रग्बी फुटबॉल खिलाड़ी आरती कुमारी और सपना कुमारी समेत 211 खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर 6 प्रशिक्षक गौतम प्रताप सिंह, पंकज कुमार रंजन, अनूप कुमार सिन्हा, राजेंद्र प्रसाद, पिंकी कुमारी और असगर हुसैन को भी सम्मानित किया गया.
गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में स्पाई कैमरा होने का खुलासा, GNM छात्राओं ने जमकर काटा बवाल
तेजस्वी बोले- खिलाड़ियों को किसी प्रकार की कमी नहीं होने दूंगा
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि खिलाड़ियों के बीच आकर उन्हें बहुत खुशी मिल रही है, क्योंकि वह खुद खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने कहा वह एक नेता होने के नाते खिलाड़ियों को सम्मानित कर रहे हैं. बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा कि पहले वह भी फिट हुआ करते थे, लेकिन शादी होने के बाद वह थोड़े मोटे हो गए हैं. तेजस्वी ने कहा, ‘जब मैं खिलाड़ी था तो मुझे बिहार में ज्यादा सुविधा नहीं मिली थी, लेकिन अब मैं बिहार के खिलाड़ियों को कोई कमी नहीं होने दूंगा. बिहार के लिए गर्व की बात है कि प्रदेश के खिलाड़ी गोल्ड मेडल ला रहे हैं.’
सीएम नीतीश ने तेजस्वी से क्या कहा?
तेजस्वी यादव ने बताया कि एक बार फिर से महागठबंधन की सरकार है. डिप्टी सीएम ने कहा, ‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मेरी बात हुई. उन्होंने कहा कि तेजस्वी अब तुम मेरे साथ हो तो युवाओं को आगे लाना है, इसलिए अब खिलाड़ियों को ज्यादा सुविधा मुहैया कराना सरकार का लक्ष्य है.’ कार्यक्रम में मौजूद कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि तेजस्वी यादव युवा हैं और एक खिलाड़ी भी रहे हैं, इसलिए वह बिहार के खिलाड़ियों को आगे लेकर जाएंगे. कार्यक्रम में मौजूद स्पोर्ट्स डीजी रवींद्रन शंकरण ने कहा कि जब से उन्हें खेल की जिम्मेदारी मिली है, उनका बस एक ही सपना है कि बिहार के खिलाड़ी इंटरनेशनल लेवल पर अपनी पहचान बनाएं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News, Tejaswi yadavFIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 07:27 IST