तमिलनाडु पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट बंद रहेंगे स्कूल- कॉलेज
तमिलनाडु पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट बंद रहेंगे स्कूल- कॉलेज
तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, रायलसीमा और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी सहित अन्य स्थानों पर स्कूल कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है.
नई दिल्ली. तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, रायलसीमा और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी सहित अन्य स्थानों पर स्कूल कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. साथ ही 11 से 14 नवंबर के दौरान केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक 11 नवंबर को उत्तरी तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में, जबकि 12 नवंबर 2022 को उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों अत्यधिक भारी बारिश होने की आशंका है.
मौसम विभाग की मानें तो श्रीलंका के तट पर दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके 12 नवंबर की सुबह तक उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की आशंका जताई गई है. यह तमिलनाडु- पुडुचेरी की ओर बढ़ सकता है जिससे इन स्थानों पर बहुत अधिक भारी बारिश का अनुमान है. एंटी साइक्लोन की कारण तमिलनाडु के कई जिलों में पहले से ही भारी बारिश हो रही है. इसके कारण जलभराव की स्थिति बनी हुई है. राज्य के कई जिलों में स्कूल-कॉलेज में छुट्टियां घोषित कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Heavy rain alert, Puducherry, Tamil naduFIRST PUBLISHED : November 11, 2022, 21:14 IST