शानदार नौकरी लाखों का पैकेज फिर भी चलाता है ऑटो जानें शख्स की मजबूरी
Loneliness Effects On Health: शानदार नौकरी, लाखों में पैकेज, भरापूरा दफ्तर... फिर भी काम के बाद ऑटो चलाना. सुनकर चौंक गए ना. जी हां, ये दास्तां है माइक्रोसॉफ्ट में इंजीनियर वेंक्टेश गुप्ता की. इन दिनों ये वेंक्टेश आपको बेंग्लुरू की सड़कों पर ऑटो चलाते दिख जाएंगे. लेकिन, जानते हैं क्यों? सिर्फ और सिर्फ अकेलापन. आइए जानते हैं अकेलापन दूर करने के उपाय-
क्यों महसूस होने लगता है अकेलापन
वेबएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक, अकेलापन महसूस होने का कोई एक कारण नहीं है. दरअसल, अकेला जगह, उम्र और मनोभावनाओं पर निर्भर करता है. इसलिए किसी भी उम्र के लोग किसी भी समय अकेलेपन का शिकार हो सकते हैं. इसके अलावा, कई लोगों को समाज में इज्जत न मिलने पर भी अकेलेपन महसूस हो सकता है. इसके अलावा, जब कोई अपनों को खोता है और उससे बहुत ज्यादा जुड़ा होता है तो भी अकेलापन आ सकता है.
अलेकेपन से छुटकारा पाने के उपाय
तमाम परेशानियों की तरह अकेलापन भी एक बीमारी है. इसलिए इसका समय पर इलाज जरूरी है. इसके अलावा, मन में सकारात्मकता लाएं और जिस चीज से खुशी मिल रही है, उस काम को करें. नए-नए लोगों के साथ दोस्ती करने की तरकीब निकालें, पसंदीदा जगहों में जाकर घूमें, दोस्तों के साथ बातचीत बंद न करें उनसे बात करें. इन सबके अलावा एक्सरसाइज और अच्छी डाइट लें. सबसे जरूरी बात सिगरेट, शराब, फास्ट फूड, जंक फूड आदि बचें.
ये भी पढ़ें: Stress: चेहरे की रंगत छीन बदसूरत बना देगा तनाव…! जवानी में ही दिखने लगेगा बुढ़ापा, बचाव के लिए अपनाएं ये तरीके
ये भी पढ़ें: सांप काटने पर किन अंगों को होता है नुकसान? स्नेक के किस हिस्से में होता जहर, कैसे हो जाती मौत, जानें सर्पदंश की ABCD
Tags: Health, Health News, Health tips, Lifestyle