भारत में कब से बंद है कोविशील्ड की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई सीरम ने बताया

Covishield vaccine News: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविशील्ड ब्रांड नाम के तहत एस्ट्राजेनेका की कोविड वैक्सीन का उत्पादन किया. सीरम ने 8 मई को कहा कि उसने दिसंबर 2021 से वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक का निर्माण और आपूर्ति बंद कर दी है.

भारत में कब से बंद है कोविशील्ड की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई सीरम ने बताया
नई दिल्ली: कई तरह के साइड इफेक्ट की बात स्वीकार करने के बाद कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी एस्ट्राजेनेका ने दुनिया भर से अपनी वैक्सीन को वापस लेने का फैसला कर लिया है. एस्ट्रेजेनेका के इस कदम के बाद अब भारतीय कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने भी कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर अपडेट दिया है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने खुलासा किया है कि उसने मांग में गिरावट के साथ-साथ कोरोना के नए वेरिएंट के उभरने की वजह से दिसंबर 2021 में कोविशील्ड का निर्माण बंद कर दिया था. साथ ही कंपनी ने सप्लाई भी उसी वक्त से बंद कर दिया था. यहां जानने वाली बात है कि एस्ट्रेजेनेका की ही वैक्सीन भारत में कोविशील्ड के नाम से बनाई गई, जिसका निर्माण सीरम इंस्टीट्यूट ने किया. Tags: Covid Vaccination, Covid vaccine, Covid vaccines, India covid vaccination drive, Serum Institute, Serum Institute of IndiaFIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 06:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed