पीएम 10-PM 25 नहीं दिल्ली की हवा में ये है असली जहर! विदेशी रिसर्चर का दावा
पीएम 10-PM 25 नहीं दिल्ली की हवा में ये है असली जहर! विदेशी रिसर्चर का दावा
Delhi AQI dangerous element: नेचर एनपीजे क्लीन एयर में प्रकाशित विदेशी रिसर्चर यिंग चेन की स्टडी में दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के लिए जिम्मेदार प्रदूषण तत्व का दावा किया गया है. इसके अनुसार पीएम 10 और पीएम 2.5 की तरह ही पीएम 1 बेहद गंभीर प्रदूषण तत्व है, जो मानव शरीर के अंदर गहराई तक पहुंच कर नुकसान पहुंचा रहा है. यह पीएम 2.5 से भी बहुत छोटा होता है और वाहनों के धुएं या जलने से पैदा होता है.