बालू घाट बंदोबस्ती में हो रही थी देरी विभाग ने अधिकारियों पर लिया बड़ा एक्शन
बालू घाट बंदोबस्ती में हो रही थी देरी विभाग ने अधिकारियों पर लिया बड़ा एक्शन
Bihar News: बिहार में खान एवं भू-तत्व विभाग ने बालू घाट बंदोबस्त में विलंब और खनन शुरू न होने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने एक्शन लेते हुए फिलहाल सारण और दरभंगा के खनिज विकास पदाधिकारियों के मई महीने के वेतन पर रोक लगाई है. दरअसल जिलों की समीक्षा बैठक में यह बात सामने आई है कि बिहार के 17 जिले बालू घाट बंदोबस्त और खनन शुरू करने के मामले में पीछे चल रहे हैं, जिसे विभाग ने गंभीरता से लिया है
पटना/दरभंगा/सारण. बिहार में बालू घाट बंदोबस्त में देरी होने को लेकर खान एवं भूतत्व विभाग ने अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की है. खान एवं भूतत्व विभाग ने संबधित अधिकारियों के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. जानकरी के अनुसार बिहार के खान और भूतत्व विभाग ने बालू घाट बंदोबस्त में देरी होने को लेकर सारण और दरभंगा के खनिज विकास पदाधिकारी के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. जिलों की समीक्षा मीटिंग के दौरान यह बात सामने आई है कि राज्य के 17 जिले बालूघाट बंदोबस्त और खनन शुरू करने के मामले में पीछे चल रहे हैं. विभाग ने इसे बड़ी लापरवाही मानते हुए अब कार्रवाई की पहल शुरू की है.
बिहार में खान एवं भू-तत्व विभाग ने बालू घाट बंदोबस्त में विलंब और खनन शुरू न होने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने एक्शन लेते हुए फिलहाल सारण और दरभंगा के खनिज विकास पदाधिकारियों के मई महीने के वेतन पर रोक लगाई है. दरअसल जिलों की समीक्षा बैठक में यह बात सामने आई है कि बिहार के 17 जिले बालू घाट बंदोबस्त और खनन शुरू करने के मामले में पीछे चल रहे हैं, जिसे विभाग ने गंभीरता से लिया है. विभाग के स्तर पर सभी खनिज विकास पदाधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर नदियों से खनन प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं. निर्देश पालन नही होने पर दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.
एक बार तो किसी को यकीन ही नहीं हुआ! 14 साल पहले पत्नी की हत्या का बना था केस, जेल में सजा काट रहा था पति, हैरान कर देगी आगे की कहानी
खान एवं भू-तत्व विभाग के सूत्रों की माने तो जिन 17 जिलों में खनन और बंदोबस्त का काम धीमी गति में है वे जिले हैं बेतिया, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, पूर्णिया, सारण, गोपालगंज, सिवान, शिवहर और वैशाली सहरसा, किशनगंज और मधेपुरा. इन 17 जिलों में कुल 132 बालू घाट हैं. इनमें से 93 की ई-नीलामी अब तक नहीं हो पाई है.
39 घाटों की नीलामी की प्रक्रिया पूरी हुई है. 16 घाट ऐसे भी है जिन्हें पर्यावरणीय स्वीकृति तो दी जा चुकी है. लेकिन, बावजूद इसके खनन मात्र 10 घाट पर ही प्रारंभ हुआ है. अब विभाग ने प्रतिदिन खनन का निरीक्षण कर रिपोर्ट मुख्यालय को भेजने का निर्देश दिया है. समीक्षात्मक बैठक के दौरान इस बात का भी खुलासा हुआ कि दरभंगा समस्तीपुर सुपौल पूर्णिया गोपालगंज मधेपुरा सिवान वैशाली मोतिहारी जिले में किसी भी बालूघाट पर उत्खनन का काम शुरू नहीं हो पाया है. विभाग ने इस पर नाराजगी जताई और जल्द से जल्द काम शुरू करने का भी निर्देश दिया है.
Tags: Bihar News, Darbhanga news, Sand Mining, Saran NewsFIRST PUBLISHED : May 27, 2024, 18:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed