पुराने बरगद पर दिखी ऐसी चीज चीख कर भाग उठे लोग पलटने की भी नहीं हुई हिम्मत

यूपी के सोनभद्र जिले में स्थित वन रेंज कार्यालय के पास बूढ़े बरगद के पेड़ के नीचे ग्रामीणों ने एक अजीबोगरीब चीज देखी. इसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई.

पुराने बरगद पर दिखी ऐसी चीज चीख कर भाग उठे लोग पलटने की भी नहीं हुई हिम्मत
रंगेश सिंह/सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र जिले के झारखंड बॉर्डर से सटे विढमगंज थाना क्षेत्र के मूडिसेमर ग्राम पंचायत में स्थित वन रेंज कार्यालय में बीते संदिग्ध परिस्थितियों में सैंकड़ों चमगादड़ों की मौत हो गई. रोज की तरह सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने वन रेंज कार्यालय में सैकड़ो की तादाद में मृत पड़े चमगादड़ों को देखा. उनसे उठ रही दुर्गंध के कारण ग्रामीण रेंज ऑफिस से भाग निकले. इसके बाद काफी देर तक उस इलाके में किसी ने जाने की हिम्मत नहीं की. जानकारी के मुताबिक, विढमगंज थाना क्षेत्र के झारखंड बार्डर पर स्थित मूडिसेमर ग्राम पंचायत में स्थित वन रेंज में पुराने बरगद के पेड़ के नीचे सैकड़ों चमगादड़ों की मौत हो गई. सुबह टहलने निकले स्थानीय ग्रामीणों ने दुर्गंध से परेशान होकर जब करीब जाकर देखा तो सबके होश उड़ गए. ग्रामीणों का कहना है कि रेंज आफिस में पुराने बरगद, आम और जामुन के वृक्षों पर हजारों की तादाद में चमगादड़ कई वर्षों से रह रहे हैं. रेंज ऑफिस सततवाहीनी और कुकुरडुबा नदी के तटीय इलाके के पास है. सामने आई ये वजह ग्रामीणों ने मामले को लेकर बताया कि वो लोग रोज की तरह सुबह टहलने गए थे. अचानक उन्हें तेज दुर्गंध आने लगी. जब पास जाकर देखा तो पाया कि वहां कई चमगादड़ मर चुके थे और पेड़ से नीचे गिरे हुए थे. लोगों ने आशंका जताई है कि चमगादड़ों की मौत गर्मी की वजह से हुई होगी. वही मामले में मवेशी डॉक्टर रवि कुमार तरुण ने बताया कि इस समय इलाके का टेंपरेचर 46-47 चल रहा है. साथ ही साथ इलाके में पानी भी नहीं है. जिसके कारण चमगादड़ों की मौत हुई होगी. लगातार हो रही है पेड़ों की कटाई एक्सपर्ट्स के मुताबिक़, इलाके में लगातार पेड़ की कटाई हो रही है. इस वजह से पशु पक्षियों को अपना आशियाना बनाने के लिए पेड़ की कमी का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र में अधिक संख्या में वृक्षों की कटाई होने के कारण पूरा इलाका उजड़ा हुआ है. इस घटना की जानकारी जब वन रेंजर इमरान खान से ली गई तो उन्होंने बताया कि अधिक टेंपरेचर व पानी की समस्या ही इन चमगादड़ों के मरने का मुख्य कारण है. मरे हुए चमगादड़ों को वन कर्मियों के द्वारा एकत्रित करके मिट्टी में दफनाया गया. फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है. Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Shocking news, Viral news, Weird newsFIRST PUBLISHED : May 31, 2024, 11:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed