प्रशासन की लापरवाही से हुआ हाथरस कांड दिल खोलकर मुआवज दे सरकार: राहुल
प्रशासन की लापरवाही से हुआ हाथरस कांड दिल खोलकर मुआवज दे सरकार: राहुल
Rahul Gandhi in Hathras: पीड़िता परिवार से मुलाक़ात के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी गरीब परिवार है. मुआवजा सही मिलना चाहिए. ज्यादा से ज्यादा मुआवजा मिलना चाहिए. मैं यूपी के चीफ मिनिस्टर से विनती करता हूं कि दिल खोलकर के मुआवजा देना चाहिए.
हाइलाइट्स राहुल गांधी शुक्रवार को अलीगढ़ और हाथरस पहुंचे राहुल गांधी ने यहां मृतकों के परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया
हाथरस/अलीगढ़. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को अलीगढ़ और हाथरस पहुंचे. राहुल गांधी ने सबसे पहले अलीगढ़ में उस परिवार से मिले जिनके चार लोगों की मौत 2 जुलाई को सत्संग भगदड़ हादसे में हो गई थी. यहां परिवार को ढांढस बंधाने के बाद राहुल गांधी हाथरस पहुंचे. राहुल गांधी ने नवीपुर के ग्रीन पार्क में सत्संग कांड में मरने वालों के परिवार से मुलाकात की. राहुल गांधी ने सत्संग में हुई भगदड़ के दौरान मरने वाले लोगों के परिवार को सांत्वना दी.
पीड़िता परिवार से मुलाक़ात के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी गरीब परिवार है. मुआवजा सही मिलना चाहिए. ज्यादा से ज्यादा मुआवजा मिलना चाहिए. मैं यूपी के चीफ मिनिस्टर से विनती करता हूं कि दिल खोलकर के मुआवजा देना चाहिए. इस समय इनको मुआवजे की जरूरत है. ऐसा न हो कि मुआवजा देने में 6 महीने या फिर एक साल का वक्त लग जाये। राहुल गांधी ने कहा कि पीड़ित परिवार ने बताया कि आयोजनक स्थल पर प्रशासन की कमी थी. जो अरेजमेंट होना चाहिए था वो नहीं था. परिवार बहुत दुखी है. मुश्किल में है. मैं उनकी परेशानी समझने की कोशिश कर रहा हूं.
राहुल गांधी ने हाथरस कांड के लिए प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया. राहुल गांधी ने हाथरस में करीब 20 मिनट तक पीड़ित परिवार से मिलकर हादसे की पूरी जानकारी ली. राहुल गांधी ने बताया कि पीड़ित परिवार के मुताबिक मौके प्रशासन का कोई आदमी नहीं था. लापरवाही की वजह से बहुत बड़ा हादसा हुआ है. गौरतलब है कि हाथरस कांड में 121 लोगों की मौत हुई थी.
Tags: Aligarh news, Hathras news, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 10:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed