भेड़ियों की डराने वाली तस्वीर शिकार करते कैमरे में हुए कैद सहम गया परिवार
भेड़ियों की डराने वाली तस्वीर शिकार करते कैमरे में हुए कैद सहम गया परिवार
UP News: बहराइच में भेड़ियों का आतंक लगातार जारी है. ताजा मामला नानपारा तहसील से सामने आया है. यहां एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो भेड़िये एक बकरी के बच्चे को ले जाते देखे गए.
बहराइचः (रिपोर्टः ताहिर हुसैन) उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. यहां से एक दिल दहलाने वाली तस्वीर सामने आयी है. शुक्रवार की रात दो आदमखोर भेड़िए एक मकान के बाहर बकरी के बच्चे का शिकार करते नजर आए. वह दातों से बकरी के बच्चे को पकड़कर नोंचते हुए ले गए. सुबह जब परिवार ने घर के बाहर लगे कैमरे की सीसीटीवी फुटेज देखी तो सहम गए. हालांकि, न्यूज़18 वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
यूपी के बहराइच से एक डरा देने वाली तस्वीर सामने आई है. सीसीटीवी में दो आदमखोर भेड़ियों की तस्वीर कैद हुई. जिसमें दोनों भेड़िए एक बकरी के बच्चे को उठा कर ले जाते दिखाई दे रहे हैं. ये तस्वीर बहराइच जिले के नानपारा तहसील के पीछे एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. नानपारा के प्रजापति ने जब अपना कैमरा चैक किया तो उसमें रौंगटे खड़े कर देने वाली ये तस्वीर सामने आई. जिसे देख कर वो खुद हैरान रह गए और इस तस्वीर को मीडिया से शेयर किया.
यह भी पढ़ेंः Tirupati Laddu Case: दोषियों को मिले फांसी… तिरुपति लड्डू प्रसाद विवाद पर भड़के पं. धीरेंद्र शास्त्री
गौरतलब है कि बहराइच के महसी तहसील में पिछले 200 दिनों से आदमखोर भेड़ियों का आतंक है. आदमखोर भेड़ियों के झुंड ने अब तक 9 बच्चों समेत 10 को अपना शिकार बनाया है, जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. वन विभाग का दावा है कि झुण्ड में 6 भेड़िये थे, जिनमें से पांच को पकड़ा गया. हालांकि, ग्रामीण वन विभाग के इस दावे से संतुष्ट नहीं हैं. उनका कहना है कि एक भेड़िया इस तरह से हमला कर रहा है, यह संभव नहीं है. अब सीसीटीवी में दो भेड़ियों की तस्वीर सामने आयी है.
भेड़ियों की दहशत की वजह से लोगों की रातों की नींद उड़ी हुई है. वन विभाग का अमला लगातार उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रहा है, लेकिन सभी भेड़ियों को नहीं पकड़ पाया है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अलग जंगली जानवरों का खौफ है. भेड़िये के अलावा प्रदेश में बाघ, सियार और लोमड़ी भी लोगों पर हमला कर चुकी है.
Tags: Bahraich news, UP latest news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 22, 2024, 08:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed