हरितालिका तीज से लेकर मासिक शिवरात्रि तक ये हैं सितंबर में पड़ने वाले त्योहार

September 2024 Festival List: सितंबर महीने में गणेश उत्सव, राधा अष्टमी, हरितालिका तीज जैसे प्रमुख पर्व मनाए जाएंगे. साथ ही पितृपक्ष की भी शुरुआत होगी. अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम के अनुसार, सितंबर का माह ज्योतिषीय दृष्टि से भी महत्वपूर्ण रहेगा. क्योंकि इस महीने कई बड़े ग्रहों का गोचर होगा.

हरितालिका तीज से लेकर मासिक शिवरात्रि तक ये हैं सितंबर में पड़ने वाले त्योहार
अयोध्या: हिंदू धर्म में हर महीने के व्रत और त्योहारों का विशेष महत्व होता है. सितंबर का महीना भी कई बड़े व्रत और त्योहारों से भरा हुआ है, जो धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माने जाते हैं. इस महीने गणेश उत्सव, राधा अष्टमी, हरितालिका तीज जैसे प्रमुख पर्व मनाए जाएंगे. साथ ही पितृपक्ष की भी शुरुआत होगी. अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम के अनुसार, सितंबर का माह ज्योतिषीय दृष्टि से भी महत्वपूर्ण रहेगा. क्योंकि इस महीने कई बड़े ग्रहों का गोचर होगा. सितंबर 2024 में व्रत और त्योहारों की तिथियां 06 सितंबर 2024: वाराह जयंती, हरितालिका तीज 07 सितंबर 2024: गणेश चतुर्थी, विनायक चतुर्थी 08 सितंबर 2024: ऋषि पंचमी 09 सितंबर 2024: स्कंद षष्ठी 10 सितंबर 2024: ललिता सप्तमी, ज्येष्ठ गौरी आवाहन 11 सितंबर 2024: राधा अष्टमी, महालक्ष्मी व्रत आरंभ 12 सितंबर 2024: ज्येष्ठ गौरी विसर्जन 14 सितंबर 2024: परिवर्तिनी एकादशी 15 सितंबर 2024: शुक्ल द्वादशी, वामन जयंती, ओणम, भुवनेश्वरी जयंती 16 सितंबर 2024: विश्वकर्मा पूजा, कन्या संक्रांति 17 सितंबर 2024: अनंत चतुर्दशी, पूर्णिमा श्राद्ध, भाद्रपद पूर्णिमा व्रत 18 सितंबर 2024: पितृपक्ष प्रारंभ, प्रतिपदा श्राद्ध, चंद्रग्रहण (आंशिक), भाद्रपद पूर्णिमा 19 सितंबर 2024: आश्विन मास प्रारंभ 21 सितंबर 2024: विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी 24 सितंबर 2024: कालाष्टमी, मासिक कालाष्टमी 25 सितंबर 2024: अश्विन कृष्ण नवमी, नवमी श्राद्ध, जीवित्पुत्रिका व्रत 27 सितंबर 2024: अश्विन कृष्ण एकादशी, एकादशी श्राद्ध 28 सितंबर 2024: इंदिरा एकादशी 29 सितंबर 2024: अश्विन कृष्ण द्वादशी, द्वादशी श्राद्ध, मघा श्राद्ध, प्रदोष व्रत 30 सितंबर 2024: अश्विन कृष्ण त्रयोदशी, त्रयोदशी श्राद्ध, मासिक शिवरात्रि, कलियुग श्रद्धा और उत्साह से भरपूर रहेगा सितंबर इस महीने के व्रत और त्योहारों में भाग लेना न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है. बल्कि यह व्यक्तिगत और पारिवारिक जीवन में भी शुभता और समृद्धि लाने वाला माना जाता है. सितंबर का महीना श्रद्धा और उत्साह से भरपूर रहेगा, और इन व्रत-त्योहारों में भाग लेकर आप अपनी आस्था को मजबूत कर सकते हैं. Tags: Ayodhya News, Dharma Aastha, Local18FIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 14:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ेंDisclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed