भारत का बंगाल की खाड़ी में नो फ्लाई जोन पाकिस्तान-बांग्लादेश में हाहाकार
Bay of Bengal No Fly Zone: दुनिया के तमाम देश समय-समय पर NOTAM यानी नोटिस टू एयरमेन जारी करते रहते हैं. आमतौर पर यह नोटिस सैन्य युद्धाभ्यास या मिसाइल ट्रायल को देखते हुए किया जाता है, ताकि संबंधित स्पेस या फिर सी-रूट पर उस पार्टिकुलर टाइम पर कोई विमान या पोत (Ship) न गुजरे. इसका उद्देश्य किसी भी तरह के एक्सीडेंटल इंसीडेंट को रोकना होता है.