हरिद्वार पहुंची दो लड़कियां दोनों का था सिर्फ एक ही मकसद अब मांग रहीं सुरक्षा
हरिद्वार पहुंची दो लड़कियां दोनों का था सिर्फ एक ही मकसद अब मांग रहीं सुरक्षा
Sambhal Latest News: यूपी के संभल जिला से दो लड़कियां हरिद्वार पहुंची. दोनों लड़कियों का एक ही मकसद था. जैसे ही वह पूरा हुआ, दोनों सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के पास पहुंच गई और उनसे सुरक्षा मांगने लगीं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
संभल. यूपी के संभल की दो युवतियों ने समलेंगिक शादी की है. घर से भाग कर दोनों ने हरिद्वार में शादी कर ली. एक युवती पति बनी है तो दूसरी दुल्हन. दोनों ने लिव इन रिलेशनशिप का सर्टिफिकेट हासिल कर लिया है. वहीं युवतियां अब सुरक्षा की मांग कर रही हैं. समलेंगिक शादी का हैरान करने वाला मामला असमोली थाना के गांव सफातनगर का है. यहां की तहसीना और सीमा ने समलेंगिक शादी कर ली है.
बताते चले कि तहसीना पति बनी है तो सीमा उसकी पत्नी बनी है. दोनों का कहना है कि वे एक दूसरे को पसंद करती हैं. ग्यारह साल पुरानी मौहब्बत बताती हैं दोनों अपनी दोस्ती भी बताती हैं. दोनों एक साथ ही रहने को आमादा हैं. वहीं परिवार वाले समलेंगिक रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे हैं. अपनी जान का खतरा बताते हुए युवतियों ने सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष से सुरक्षा मांगी है. धार्मिक मान्यताओं के तहत युवतियों के समलेंगिक रिलेशनशिप को उनका परिवार स्वीकार नहीं कर रहा है. अलबत्ता पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
लग्जरी कार में घूमती थी महिला, पुलिस को हुआ शक, पैसा कमाने का तरीका जानकर उड़े होश
समलेंगिक शादी को लेकर तहसीन के पिता ने कहा, ‘ये गलत है हमारे यहां ऐसा काम नहीं होता है. उन्होंने आगे कहा कि बचपन से दोनों बात कर रही थीं, अब इन्होंने ऐसा काम किया ये बालिक है कुछ कह भी नहीं सकते. हमने कई बार मना भी किया था कि आपस में बात मत करो.’
11 साल से रह रहीं दोनों एक साथ
वहीं तहसीन ने बताया हम दोनों 11 साल से साथ रह रहे हैं. हम दोनों ने हरिद्वार में शादी की है. अब हम पति-पत्नी के रूप में रह रहे हैं. साथ ही तहसीन ने कहा कि हमें परिवारवालों से कोई मतलब नहीं, न हमें समाज से मतलब हम एक साथ रहेंगे. तहसीन ने आगे बताया कि हम 11 भाई-बहन है. जिसमें वह सबसे छोटी है. वहीं सीमा ने भी कहा कि समाज स्वीकार करे या न करे, हम दोनों पति-पत्नी है और साथ में ही रहेंगे.
Tags: Haridwar news, Sambhal News, UP newsFIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 20:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed