बरेली में विद्यार्थियों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी शुरू जानिए क्या हैं सुविधाएं
बरेली में विद्यार्थियों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी शुरू जानिए क्या हैं सुविधाएं
Bareilly Digital Library: बरेली में भटनागर डिजिटल लाइब्रेरी की शुरुआत की गई है. इस डिजिटल लाइब्रेरी में छात्र एवं छात्राओं के बैठने के लिए 40 सीटों का इंतजाम किया गया है. जो कि पूरा एयर कंडीशन के साथ फ्री वाई-फाई और खाने-पीने की उचित व्यवस्था की गई है.
विकल्प कुदेशिया/बरेली: आज के अत्यधिक समय में डिजिटल तकनीक एक ऐसी चीज है. जिसके बिना किसी भी चीज के बारे में सोचना या विचार करना बड़ा मुश्किल है. आज हम किसी भी क्षेत्र में चले जाएं हमें हर जगह तकनीक का इस्तेमाल होता हुआ मिलेगा, चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र क्यों ना हो. लॉकडाउन के बाद से तो आपने देखा ही होगा कि पढ़ाई भी अब डिजिटल माध्यम से होने लगी है, लेकिन इसके साथ-साथ बाहर पढ़ने वाले बच्चों को काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है.
मेधावी बच्चों को पढ़ने के लिए बनाई डिजिटल लाइब्रेरी
ऐसे ही पढ़ने वाले मेधावी बच्चों के लिए बरेली में भटनागर क्लासेस के संचालक अजय भटनागर लाए हैं डिजिटल लाइब्रेरी. जहां बच्चों को पढ़ने के लिए फोन, लैपटॉप, वी-फाई, जनरल नॉलेज बुक्स के साथ अन्य कई सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे कि बच्चों को पढ़ते कोई समस्या ना हो.
यहां पढ़ने वाले बच्चों से इन सभी सुविधाओं के साथ एक महीने का मात्र 1000 रुपए चार्ज लिया जाता है. जो कि आप प्रतिदिन के हिसाब से कैलकुलेट करेंगे तो एक बच्चे पर 30 रुपए प्रतिदिन का खर्च आ रहा है. डिजिटल लाइब्रेरी में बच्चों के बैठने के लिए 40 सीटों का इंतजाम किया गया है जो कि पूरा एयर कंडीशन रूम के साथ है. जहां बच्चों को एकाग्रता से पढ़ने के लिए एक अच्छा वातावरण देने की कोशिश डिजिटल लाइब्रेरी के माध्यम से की गई है.
जानें कैसे आया डिजिटल लाइब्रेरी का आईडिया
डिजिटल लाइब्रेरी के संचालक ने बताया कि वह पेशे से एक वकील और भटनागर कोचिंग के प्रबंधक भी हैं. वहीं, उन्होंने देखा कि राजेंद्र नगर में चल रही कोचिंगों में आने वाले छात्र एवं छात्राएं पढ़ने के लिए दूर-दूर से आते हैं. जो कि वहां कमरा लेकर रह रहे हैं, लेकिन वहां उन्हें पढ़ने के लिए कोई सुविधा नहीं मिल रही है. बच्चों की इन्हीं परेशानियों को देखते हुए उन्होंने सोचा कि वह इन बच्चों के लिए कुछ करें, जिससे इनका फोकस पूरी तरह पढ़ाई पर रहे.
अजय भटनागर ने बताया कि काफी सोच विचार के बाद उन्होंने दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, और कई अन्य जगहों पर डिजिटल लाइब्रेरी की शुरुआत की. जहां बच्चों को पढ़ने के लिए सभी प्रकार की सुविधा भी उपलब्ध हो और उन्हें पढ़ने में कोई परेशानी ना हो. इसी तर्ज पर उन्होंने बरेली में डिजिटल लाइब्रेरी की शुरुआत छात्र एवं छात्राओं के उज्जवल भविष्य करने के लिए की है. यहां पर आकर बच्चे एकाग्रता से पढ़ाई कर सकते हैं.
मिल रही ये सुविधाएं
डिजिटल लाइब्रेरी के संचालक अभय भटनागर ने बताया कि उनके यहां डिजिटल लाइब्रेरी में आने वाले छात्रों को कई प्रकार के अलग-अलग सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही हैं. जिससे उन्हें पढ़ाई करने में कोई परेशानी ना हो. डिजिटल लाइब्रेरी में मोबाइल, लैपटॉप पढ़ने के लिए छात्रों एवं छात्राओं को इजाजत है. अगर किसी छात्र के पास मोबाइल या लैपटॉप पढ़ने के लिए नहीं है. तो वह चीज भी डिजिटल लाइब्रेरी की ओर से पढ़ने के लिए दी जाएगी. साथ ही साथ बच्चों को फ्री वाई-फाई, कैंटीन के अलावा मेडिटेशन क्लास की भी सुविधा उपलब्ध है. जिससे कि बच्चे पढ़ाई को बोझ समझकर एंजॉय करके पढ़ें.
जानें छात्र-छात्राओं ने क्या कहा
डिजिटल लाइब्रेरी में पढ़ रहे हैं छात्रों ने लोकल 18 से खास बातचीत में बताया कि बरेली में बनी यह डिजिटल लाइब्रेरी काफी अच्छी है. यहां पर पढ़ने के लिए एक शांत माहौल मिल रहा है. जिससे उनका फोकस पूरी तरह लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है. साथ यहां पर मिल रही सुविधा भी काफी अच्छी है. डिजिटल लाइब्रेरी बरेली की पहली ऐसी लाइब्रेरी है. जहां पर छात्र एवं छात्र आकर अपनी पढ़ाई पर फोकस कर सकते हैं. पढ़ाई का माहौल देख दूसरे छात्र एवं छात्राओं के साथ तालमेल बनाकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं.
Tags: Bareilly latest news, Local18, Rae Bareli City News, Raebareli News, UP latest news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 30, 2024, 09:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed