जी मैडम, वही हुआ जो आपने बताया था. हाहाहाहा. आपकी दुआ से मैं जीत गया इलेक्शन. ये कहते हुए गद्दे पर बैठे इमरान मसूद उठकर बाहर जाने लगते हैं. सोशिल मीडिया के मुताबिक ये कॉल प्रियंका गांधी का था. मसूद के साथ गद्दे पर उनके कुछ समर्थक भी थे. लिहाजा वो बाहर निकल गए. प्रियंका गांधी ने मसूद के लिए सहारनपुर में रोड शो किया था. इमरान मसूद कांग्रेस से निकलकर समाजवादी पार्टी में गए और फिर बहुजन समाज पार्टी होते हुए दोबारा कांग्रेस में पहुंचे हैं. वो भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद. बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती ने उन्हें कॉर्डिनेटर पद से हटा दिया था. वो दुखी हो गए और पार्टी छोड़ दी. इमरान मसूद के अलावा आस-पास की सीटों पर भी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन भारतीय जनता पार्टी को कड़ी टक्कर दे रहा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी नुकसान में है.
इमरान मसूद ही वो शख्स हैं जिसने 2014 के मोदी लहर को हवा दी थी. 28 मार्च, 2014 के दिन चुनाव प्रचार के दौरान ही मसूद ने कहा था- मैं मोदी के टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा. ये गुजरात नहीं यूपी है और यहां 22 परसेंट मुसलमान हैं. इस बयान को खुद मोदी ने लपका और टुकड़े-टुकड़े गैंग की पूरी अवधारणा बन गई. इमरान मसूद पर मुकदमा हुआ लेकिन उन्होंने मोदी से माफी नहीं मांगी. मसूद की शर्त थी कि पहले मोदी गुजरात दंगों के लिए माफी मांगें. बीजेपी को उसके बयान से जबर्दस्त फायदा हुआ। ध्रुवीकरण की आंधी में भगवा छा गया. उत्तर प्रदेश की 80 में से 73 सीटें अपनी झोली में डाल ली. लेकिन मसूद चुनाव हार गए. सहारनपुर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार राघव लखनपाल ने उन्हें लगभग 65 हजार वोटों से हरा दिया.
इमरान मसूद की किस्मत 2019 में भी नहीं बदली. बसपा के फजलुर रहमान के हाथ बाजी लगी और मसूद तीसरे नंबर पर खिसक गए. लेकिन वही इमरान मसूद 2024 में जीत रहे हैं. ताजा ट्रेंड्स के मुताबिक कांग्रेस के इमरान मसूद ने 72 हजार वोटों की बढ़त बना ली है. हालांकि अभी तक उनकी जीत का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. UP : सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद बड़ी लीड लिए हुए हैं। प्रियंका गांधी फोन पर इमरान मसूद को जीत की बधाई दे रही हैं। pic.twitter.com/cqg5IqW5Kz
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 4, 2024
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Loksabha Election 2024
FIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 13:34 IST