पीयूष शर्मा/मुरादाबाद : मुरादाबाद में दरियापुर से रायपुर भूड़ जाने वाला रास्ता कच्चा है. मार्ग के बीच रामगंगा नदी है. राहगीर जान जोखिम में डालकर इसे जुगाड़ से ही पार करते हैं. एक तो रास्ता कच्चा दूसरे नदी को पार करने का जोखिम है. इसलिए राहगीरों की यह बड़ी समस्या है. अब उन्हें थोडी राहत मिलने वाली है. इसके लिए नदी पर अस्थायी पुल बनाने के लिए हरी झंडी मिल गई है. धनराशि भी जारी हो गई है. इसी तरह हाईवे से खुशहाल मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुलिया और उसके आसपास भी काम कराने को मंजूरी मिल गई है.
यही नहीं मुरादाबाद मंडी के रामपुर,बिजनौर और संभल जिलों में कई पुल निर्माण और मरम्मत के कार्य की मंजूरी मिल गई है. शासन ने इनके निर्माण के लिए बजट भी उपलब्ध करा दिया है. वहीं धर्मपुर से मजरा चकझीम के बीच स्थित बहल्ला नदी पर लघु सेतु और पहुंच मार्ग एवं अतिरिक्त पहुंच मार्ग बनाने में कुल स्वीकृत बजट में बकाया धनराशि उपलब्ध कराई गई है. इसी तरह रामपुर के ब्लॉक मिलक क्षेत्र में गांव चैनपुर में सैजनी नदी पर पुल व पहुंच मार्ग आदि कार्य के आवंटित बजट में बकाया मिल गया है. इसमें पुल आदि का कार्य कराने के लिए कुल 9.18 करोड़ 49 हजार रुपये खर्च किए गए हैं. इस तरह दोनों पुलों के निर्माण में बकाया कुल 52.44 लाख रुपये भी प्रमुख अभियंता को प्राप्त हुए हैं. उप्र राज्य सेतु निगम के सहायक अभियंता अनूप शर्मा ने बताया कि पूर्व में भेजे गए कुछ प्रस्तावों पर शासन की हरी झंडी मिली है. अब देखा जा रहा है कि किस कार्य के लिए मंजूरी और धनराशि जारी हुई है. जिन कार्यों के लिए धनराशि जारी हो गई है. उनके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी करते हुए जल्द ही कार्य शुरू कराया जाएगा.
मरम्मत को लेकर मिला बजट
एनएच-734 से खुशहालपुर मड़का मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुलिया के स्थान पर ढाई मीटर का स्पान की राफ्ट कलवर्ट कार्य के लिए 5.68 लाख रुपये.
मुरादाबाद में दरियापुर से रायपुर भूड़ कच्चे मार्ग के बीच रामगंगा नदी पर अस्थाई पुल बनाने को 10.59 लाख रुपये.
मुरादाबाद-गवां बुलंदशहर मार्ग के किमी-56 में स्थित लघु सेतु बनाने को 211 लाख रुपये मिले हैं.
रामपुर में शाहबाद-रामपुर-बाजपुर में घूंघा नदी पर सेतु, पहुंच मार्ग व अन्य सुधार वाले कार्यों के लिए 116.44 लाख रुपये मिले हैं.
रामपुर में मुरसैना अजीमनगर मिलक खानम मार्ग के किमी-5 में सुधार कार्य के लिए 57.08 लाख रुपये.
बिजनौर के गांव अगरा (कोट देवता) मंदिर वाले रास्ते छोईया नदी पर स्पान की 5 दरों वाली बाक्स कलवर्ट, पहुंच मार्ग बनाने को 62.53 लाख रुपये.
बिजनौर में पानीपत खटीमा मार्ग के किमी-163 में स्थित पुल के चौड़ीकरण को 16.71 लाख रुपये.
बिलासपुर में भाखड़ा कैनाल पर अंबेडकर पार्क के बीच स्पान के लघु सेतु एवं अतिरिक्त पहुंच मार्ग के लिए 17.99 लाख रुपये.
टांडा से पिपलिया महतो के बीच स्पान के लघु सेतु एवं आंतरिक पहुंच मार्ग के लिए 29.70 लाख रुपये.
छपरा शिवपुरी से पैगंबरपुर मार्ग के किमी-25 में स्पान बाक्स कलवर्ट को दोबारा निर्मित करने को 6.09 लाख रुपये.
मुरसैना अजीम नगर मिलक खानम मार्ग के किमी-8 में दोबारा निर्माण कार्य के लिए 6.96 लाख रुपये.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 16:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed