रामनगरी में दिखेगा मिनी साउथ कोरिया जल्द खुलेगा क्वीन हो पार्क
रामनगरी में दिखेगा मिनी साउथ कोरिया जल्द खुलेगा क्वीन हो पार्क
अयोध्या में कोरियाई राजकुमारी के नाम से बनने वाला ये पार्क पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनाया जाएगा. दरअसल दक्षिण कोरिया और अयोध्या के बीच मधुर संबंधों को मजबूत करने के लिए सरयू तट पर स्थित रानी हो कोरिया पार्क का निर्माण किया गया था.
अयोध्या : प्रभु राम की नगरी अयोध्या धार्मिकता के साथ- साथ अब पर्यटन की दृष्टि से भी विश्व के मानचित्र पर स्थापित हो रही है. प्राण प्रतिष्ठा के बाद हर दिन लगभग 1 लाख पर्यटक रामलला के दर्शन कर रहे हैं. इस बीच अयोध्या से एक बड़ी खबर आ रही है. दक्षिण कोरिया से अयोध्या का संबंध मधुर करने के लिए सरयू तट पर स्थित क्वीन हो कोरियाई पार्क जल्द ही पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. इसमें पर्यटकों के रुकने के लिए कॉटेज और रेस्टोरेंट जैसी सुविधाएं होंगी.
अयोध्या में कोरियाई राजकुमारी के नाम से बनने वाला ये पार्क पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनाया जाएगा. दरअसल दक्षिण कोरिया और अयोध्या के बीच मधुर संबंधों को मजबूत करने के लिए सरयू तट पर स्थित रानी हो कोरिया पार्क का निर्माण किया गया था. 2018 के दीपोत्सव आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम जोंग सुक ने संयुक्त रूप से क्वीन हो पार्क के नवीनीकरण का शिलान्यास किया था.
पर्यटकों को मिलेगी ये सुविधाएं
इस पार्क में पर्यटक के रुकने के लिए कॉटेज और रेस्टोरेंट जैसी सुविधा मुहैया कराई जाएगी. 2000 वर्ग मीटर में फैले इस पार्क में ऐसी सभी सुविधा होंगी जो पर्यटकों के लिए जरूरी है. क्वीन हो मेमोरियल पार्क का निर्माण सितंबर 2019 में शुरू हुआ था. नवंबर 2021 में इसका कार्य पूर्ण हो गया. इसमें मेडिटेशन हॉल, क्वीन पवेलियन, किंग पवेलियन, वाटर टैंक, फुट ओवर ब्रिज, सब स्टेशन, ट्यूबवेल, पाथवे, शौचालय, फाउंटेन, लैंडस्केपिंग, स्कल्पचर, गार्ड रूम, म्यूरल, ऑडियो-वीडियो सिस्टम, बाउंड्री वॉल, पार्किंग व तालाब का निर्माण किया गया है.
नहीं लगेगा कोई फीस
अयोध्या और कोरिया के संबंधों को जोड़ने वाले इस पार्क में आने जाने के लिए किसी भी प्रकार का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा. इसके साथ ही इस पार्क में आने वाले पर्यटक के माध्यम से ही यहां की व्यवस्था संचालित हो इसके लिए कोरिया की शैली के वेज रेस्टोरेंट के साथ कोरिया में प्रचलित सामानों की दुकान भी बनाई जाएगी.
Tags: Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 15:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed