ये हैं देश के टॉप कॉलेज बदल देंगे जिंदगी लाखों-करोड़ों में मिलेगा पैकेज

IIT College in India: 12वीं के बाद अक्‍सर स्टूडेंट्स और उनके परिजन परेशान रहते हैं कि आगे की पढ़ाई के लिए दाखिला कहां लिया जाए, जिससे आगे का करियर सेट हो जाए और अच्‍छे पैकेज पर नौकरी मिल जाए, तो आज हम आपको बताते हैं देश के 5 ऐसे ही चुनिंदा कॉलेजों के बारे में.

ये हैं देश के टॉप कॉलेज बदल देंगे जिंदगी लाखों-करोड़ों में मिलेगा पैकेज
IIT Colleges: देश के ये चुनिंदा कॉलेज ऐसे हैं, जिनका पिछला प्‍लेसमेंट रिकॉर्ड बताता है कि यहां से स्टूडेंट्स के प्‍लेसमेंट लाखों करोड़ों में हुए हैं. ये बात भी तय है कि इन कॉलेजों के एडमिशन मिलना आसान नहीं होता. अगर किसी तरह अपनी मेहनत से एडमिशन मिल गया, तो ये तय मानकर चलिए कि लाइफ सेट हो जाएगी. दरअसल हम बात कर रहे हैं टॉप आईआईटी कॉलेजों की. IIT Admissions: कैसे होता है इन कॉलेजों में एडमिशन आईआईटी में एडमिशन के लिए अभ्‍यर्थी का मैथ्‍स, केमिस्ट्री, फिजिक्स से 12वीं पास होना जरूरी है. इसके बाद उसे जेईई मेंस (JEE Mains) की परीक्षा पास करना आवश्‍यक है. जेईई मेंस में सफल होने वालों को जेईई एडवांस्‍ड (JEE Advanced) की परीक्षा देनी होती है. इसकी मेरिट के आधार पर ही आईआईटी कॉलेजों में एडमिशन मिलते हैं. देश में कुल 23 आईआईटी कॉलेज हैं, जिनमें करीब 17385 सीटें हैं. आईआईटी कॉलेजों में एडमिशन के लिए जनरल कैटिगरी के लिए क्वॉलिफाइंग कटऑफ 93.2 से 100 पर्सेंटाइल के बीच होनी चाहिए. किस आईआईटी में मिला कितने का पैकेज आईआईटी में एक बार एडमिशन मिल जाने के बाद यहां से अच्‍छे पैकेज पर प्‍लेसमेंट हो जाता है. आइए डालते हैं एक नजर आईआईटी में हुए प्‍लेसमेंट पर. 1.आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay): सबसे पहले बात आईआईटी बॉम्बे की. आईआईटी बॉम्‍बे में इस साल यानि वर्ष 2024 के कैंपस प्लेसमेंट में एक स्टूडेंट्स को करीब 3.6 करोड़ तक का पैकेज मिला. इस तरह इसे मंथली सैलरी के रूप में देखें तो लगभग 30 लाख रुपये महीने हुआ. ऐसे में यह देखा जा सकता है कि यहां एडमिशन लेने वाले स्‍टूडेंटस को कितना शानदार पैकेज मिला है. इस साल जो प्‍लेसमेंट हुआ उसमें कई नामी गिरामी कंपनियों ने हिस्‍सा लिया. 2.आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur): आईआईटी खड़गपुर में भी वर्ष 2024 में शानदार प्‍लेसमेंट हुआ. IIT Kharagpur के एक स्‍टूडेंट को कैंपस प्‍लेसमेंट के दौरान करीब 2.68 करोड़ का पैकेज मिला. इसे महीने में बांटकर देखें तो तकरीबन 20 लाख रुपये महीने से अधिक की सैलरी हुई. मतलब हर महीने 20 लाख से अधिक की सैलरी मिलेगी. यहां भी प्‍लेसमेंट करने गूगल (Google), एप्‍पल(Apple),माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft)आदि कंपनियां आती हैं. 3.आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati): आईआईटी गुवाहाटी में इस बार के हुए कैंपस प्‍लेसमेंट में एक स्‍टूडेंट को तकरीबन 2.40 करोड़ का पैकेज मिला. यानि कि हर महीने उसे 20 लाख रुपये की सैलरी मिलेगी. यहां भी काफी संख्‍या में देश दुनिया की नामी गिरामी कंपनियां प्‍लेसमेंट के लिए आती हैं इनमें गूगल (Google), एचपीसीएल (HPCL) आदि के नाम शामिल हैं. 4.आईआईटी रूड़की (IIT Roorkee): अब बात आईआईटी रूड़की की. आईआईटी रूड़की में भी तमाम कंपनियां कैंपस प्‍लेसमेंट के लिए आती हैं. इस साल भी काफी स्‍टूडेंटस के प्‍लेसमेंट हुए हैं, एक स्‍टूडेंट को तो यहां 2.05 करोड़ का पैकेज मिला है. इस तरह देखा जाए, तो उस स्‍टूडेंट को लगभग 1.70 लाख महीने की सैलरी मिलेगी. ये भी पढ़ें मां पद्मश्री, पिता IAS, बिना कोचिंग बेटी ने पास की UPSC, फिल्म में आएंगी नजर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, कर्नल, ब्रिगेडियर को कितनी मिलती है सैलरी? 5.आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi): आईआईटी दिल्‍ली भी प्रमुख आईआईटी कॉलेजों में शामिल है. यहां से भी काफी संख्‍या में स्टूडेंट्स का प्‍लेसमेंट होता है. इस साल भी यहां एक स्‍टूडेंट को 1.9 करोड़ का पैकेज मिला है. आईआईटी दिल्‍ली में भी टेक्‍सास, क्‍वालकम, माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) आदि कंपनियां भी कैंपस प्‍लेसमेंट के लिए आती हैं. Tags: IIT Bombay, IIT Guwahati, IIT Kharagpur, Jobs, Jobs newsFIRST PUBLISHED : May 27, 2024, 12:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed