बहु और बेटे ने कावंड़ में बैठाकर मां को कराई यात्रा 6 दिनों में चले 68 km
बहु और बेटे ने कावंड़ में बैठाकर मां को कराई यात्रा 6 दिनों में चले 68 km
Bulandshahr Latest News: आज के समय में जहां कलयुग के बेटे और बहू अपने बुजुर्ग मां-बाप को घर से निकाल दे रहे हैं. वहीं यूपी के एक जिले में एक बेटा और बहू अपनी बुजुर्ग मां को कावड़ में रखकर पैदल लेकर जा रहे हैं.
बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में कलयुग के श्रवण कुमार बेटे और बहू का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बेटे और बहू अपनी वृद्ध मां को कंधे पर रखकर कावड़ यात्रा करा रहे हैं. जबकि वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग ऐसे बेटे को कलयुग का श्रवण कुमार और बहु को सीता माता कह रहे हैं. ऐसी बहू और बेटे को पाने वाली महिला को धन्य बता रहे हैं.
पहासू के राजकुमार ने अपनी बूढ़ी मां सरोज देवी की इच्छा पूरी करने के लिए अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी के साथ अपनी मां को कावड़ में बैठाकर कावड़ यात्रा कराई. यात्रा के कुल 65 किलोमीटर की दूरी तय कर गंगा स्नान भी कराया है. पहासू से छोटी काशी अनूपशहर गंगा घाट पहुंचकर गंगा नदी से जल भरा है और अपनी मां को कबाड़ में बैठाकर सड़क पर चल रहे हैं.
इंस्पेक्टर को मिला नए थाने का चार्ज, आते ही कर बैठे छोटी सी गलती, मिनटों में कमिश्नर ने कर दिया सस्पेंड
जबकि 65 किलोमीटर की दूरी 6 दिन में तय करने की बेटे ने बात कही है और उसने बताया कि वह अपनी मां के लिए आज कावड़ यात्रा लेकर चल रहा है. एक तरफ देख रहे होंगे आप की कलयुग के बेटे और बहू अपने बुजुर्ग मां-बाप को घर से निकाल दे रहे हैं लेकिन ऐसा ही एक श्रवण कुमार बेटा और सीता माता जैसी बहू अपनी बुजुर्ग मां को कावड़ में रखकर पैदल लेकर जा रहे हैं.
Tags: Bulandshahr news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 16:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed