हाथरस हादसे पर प्रशासन ने जारी किए हेल्‍प लाइन नंबर मिलेगी हर जानकारी जानें

Hathras Stampede : हाथरस में हुई भगदड़ के बाद 116 से अधिक लोगों के मारे जाने और सैकड़ों लोगों के घायल होने की खबर है. यहां प्रशासन ने हेल्‍प लाइन नंबर्स जारी कर दिए हैं. आइए जानते हैं क्‍या हैं ये नंबर्स.

हाथरस हादसे पर प्रशासन ने जारी किए हेल्‍प लाइन नंबर मिलेगी हर जानकारी जानें
हाथरस.  जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने हाथरस में भगदड़ हादसे हादसे को लेकर आगरा जोन, अलीगढ़ रेंज, हाथरस कंट्रोल रूम, एटा कंट्रोल रूम, अलीगढ़ कंट्रोल रूम के नंबर जारी किए गए हैं. इन नंबर्स से हादसे के संबंध में जानकारी ली जा सकती है. आईजी आगरा कार्यालय के अनुसार इन नंबर्स पर मृत और घायल लोगों के संबंध में जानकारी ली जा सकती है. आगरा जोन कंट्रोल – 7839866849, अलीगढ़ रेंज कंट्रोल- 7007459568, आगरा रेंज कंट्रोल – 7839855724, हाथरस कंट्रोल – 9454417377, एटा कंट्रोल – 9454417438, अलीगढ़ कंट्रोल- 9454402807 से जानकारी ली जा सकती है. वहीं डीएम हाथरस ने हेल्‍प लाइन – 05722227041 और 05722227042 नंबर जारी किए हैं. इसमें कहा गया है कि घायल और मृतकों के संबंध में जानकारी उपलब्‍ध कराई जाएगी. Tags: CM Yogi Aditya Nath, Hathras news, Hathras News Today, Hathras Police, Up news india, Up news todayFIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 24:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed