अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ हथियार बनाते वक्त ही आ धमकी पुलिस

Agra News: ताजनगर आगरा में पुलिस ने एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, यहां से दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक बदमाश भाग निकला. उनके पास से 23 अवैध हथियार बरामद किये गए हैं. इनमें से कुछ पूर्णतः बने तो कुछ अधबने हैं. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ हथियार बनाते वक्त ही आ धमकी पुलिस
आगरा. आगरा पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. यहां भारी मात्रा में अवैध असलहा बनाने का सामान मिला है. पुलिस ने दो बदमाशों को देसी तमंचे बनाते वक्त रंगे हाथों धरदबोचा. मौका पाकर एक युवक फरार हो गया. दोनों के पास से कई अवैध तमंचे और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं. पूछताछ की जा रही है. लोकसभा चुनाव में आचार संहिता के दौरान आगरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, और मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. छापामार कार्रवाई के दौरान एक मकान से कई अवैध तमंचे, कारतूस और तमंचे बनाने की सामग्री भी बरामद की है. यह अवैध असलहा फैक्ट्री थाना मलपुरा में चल रही थी. खेत में बनी झोपड़ी से खट-खट के साथ आती थीं अजीब आवाजें, पुलिस ने मारा छापा, अंदर युवक को देखकर चकरा गया दिमाग मिला हथियारों का जखीरा पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में ही अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चल रही है. जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाते हुए फैक्ट्री पर छापा मारा. पुलिस ने फैक्ट्री में काम कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक व्यक्ति फरार हो गया. मौके पर पुलिस को 2 अवैध तमंचे, 6 अधबने तमंचे, कई जिंदा कारतूस, 3 तमंचे बारह बोर, और तमंचा बनाने की सामग्री को अपने कब्जे में ले लिया है. फरार बदमाश की तलाश एसीपी अछनेरा पूनम सिरोही ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. मामले में आरिफ और करण नाम के दो आरपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनका एक साथी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है. बदमाशों के पास से छोटे-बड़े 23 हथियार बरामद किए गए हैं. दोनों के बदमाशों के ऊपर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, इनमें से एक पर पहले से अवैध असलहे बनाने का मुकदमा दर्ज है. . Tags: Agra news, Agra Police, UP newsFIRST PUBLISHED : April 28, 2024, 11:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed